scorecardresearch
Thursday, 14 August, 2025
होमदेशप्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को मुझसे अधिक वोट मिले: पंचायत चुनाव की 'विजेता' ने प्राधिकारियों से कहा

प्रतिद्वंद्वी उम्मीदवार को मुझसे अधिक वोट मिले: पंचायत चुनाव की ‘विजेता’ ने प्राधिकारियों से कहा

Text Size:

(रात की कॉपी पुन: जारी करते हुए)

चंपावत (उत्तराखंड), चार अगस्त (भाषा) चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत में हाल में संपन्न चुनाव के दौरान एक अनोखा मामला सामने आया जब ग्राम प्रधान पद के चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी से ‘‘कम वोट हासिल करने वाली’’ काजल बिष्ट को जीत का प्रमाणपत्र जारी कर दिया गया।

हालांकि, प्रमाणपत्र जारी होने से अचंभित बिष्ट ने ईमानदारी दिखाते हुए अधिकारियों से ‘‘सही हकदार को विजेता घोषित’’ करने तथा उसे प्रमाणपत्र जारी करने का अनुरोध किया।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के विधानसभा क्षेत्र चंपावत के तरकुली ग्राम पंचायत के चुनाव में बिष्ट को 103 जबकि उनके प्रतिद्वंद्वी सुमित कुमार को 106 वोट मिले थे।

बिष्ट ने बताया, ‘‘मैंने निर्वाचन अधिकारी से कहा कि मैं चुनाव जीती नहीं हूं बल्कि हारी हूं। मेरे प्रतिद्वंद्वी को मुझसे तीन वोट अधिक मिले थे इसलिए जीत के सही हकदार को ही प्रमाणपत्र दिया जाए।’’

उन्होंने बताया कि निर्वाचन अधिकारी के स्तर पर मामला नहीं सुलझने के बाद उन्होंने उपजिलाधिकारी अनुराग आर्य की अदालत में मामला दायर किया।

उपजिलाधिकारी ने उनकी आपत्ति स्वीकार करते हुए निर्वाचन अधिकारी को 30 दिन के भीतर पुन: मतगणना कराए जाने का आदेश दिया है।

अधिकारियों ने बताया कि इस मामले में अब जल्द ही पुनर्मतगणना की तिथि जारी किए जाने की संभावना है ।

भाषा सं दीप्ति सिम्मी

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments