एथेंस (यूनान), एक अगस्त (भाषा) भारत के युवा पहलवान लैकी ने शुक्रवार को अंडर-17 विश्व चैंपियनशिप के पुरुष फ्रीस्टाइल 110 किग्रा वर्ग के खिताबी मुकाबले में पहुंचकर खुद को विश्व चैंपियन बनने की दौड़ में शामिल कर लिया।
लैकी ने प्रभावशाली प्रदर्शन करते हुए जापान और ईरान जैसे इस खेल के शक्तिशाली प्रतिद्वंद्वियों को हराकर स्वर्ण पदक मुकाबले में जगह बनाई।
उन्होंने जापान के हान्टो हयाशी पर तकनीकी श्रेष्ठता से जीत के साथ शुरुआत की और उसके बाद जॉर्जिया के मुर्तज बागदावद्जे को 8-0 से हराया।
सेमीफाइनल में लैकी ने ईरान के अमीरहुसैन एम नागदालीपुर को हराकर फाइनल में प्रवेश किया, जहां उनका सामना यूडब्ल्यूडब्ल्यू के अंतर्गत खेल रहे मैगोमेद्रसुल ओमारोव से होगा।
गौरव पूनिया (65 किग्रा) ने भी प्रभावशाली प्रदर्शन किया। उन्होंने बिना कोई अंक गंवाए तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर अपने पहले दो मुकाबले जीते, लेकिन क्वार्टर फाइनल में अमेरिकी आर्सेनी किकिनियो से हार गए।
पर अमेरिकी खिलाड़ी फाइनल में पहुंच गया तो पूनिया रेपेचेज से पदक की दौड़ में वापस आ गए। ऐसे होने पर उन्हें पोडियम पर जगह बनाने के लिए दो मुकाबले जीतने होंगे।
शिवम (48 किग्रा) कजाकिस्तान के सबिरजान राखातोव से 6-7 से हारकर बाहर हो गए। कजाकिस्तान का खिलाड़ी क्वार्टर फाइनल में हार गया जिससे भारतीय खिलाड़ी के लिए रेपेचेज का रास्ता भी बंद हो गया।
जयवीर सिंह (55 किग्रा) ने स्थानीय प्रतिद्वंद्वी इयोनिस केसिडिस के खिलाफ तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर जीत हासिल करते हुए अच्छी शुरुआत की लेकिन क्वार्टर फाइनल में अमेरिका के ग्रेटन एफ बर्नेट से 0-3 से हार गए जो बाद में सेमीफाइनल में हारकर बाहर हो गए।
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.