दुमका (झारखंड), 31 जुलाई (भाषा) झारखंड के दुमका जिले में बृहस्पतिवार को एक कार के ईंटों के ढेर से टकरा जाने के कारण उसमें सवार कम से कम पांच कांवड़िये घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकरी दी।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि श्रद्धालुओं के देवघर के बैद्यनाथ धाम से दर्शन करने के बाद दुमका के बासुकीनाथ मंदिर जाते समय जरमुंडी थाना क्षेत्र के बेल्टिकरी गांव के पास यह हादसा हुआ।
जरमुंडी थाने के प्रभारी श्यामानंद मंडल ने बताया, ‘‘घायलों को जरमुंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया । दो घायलों की हालत गंभीर बताई गई है।’’
उन्होंने बताया कि एक ई-रिक्शा को बचाने के दौरान उनकी कार सड़क किनारे रखे ईंटों के ढेर से टकरा गई।
मंडल ने बताया कि घायल गिरिडीह जिले के बगोदर के निवासी हैं।
भाषा यासिर शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.