नयी दिल्ली, 30 जुलाई (भाषा) वरुण बेवरेजेज लिमिटेड का अप्रैल-जून तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 5.04 प्रतिशत बढ़कर 1,325.4 करोड़ रुपये हो गया।
कंपनी का पिछले वर्ष अप्रैल-जून तिमाही में शुद्ध मुनाफा 1,261.8 करोड़ रुपये रहा था।
वरुण बेवरेजेज लिमिटेड (वीबीएल) ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी परिचालन आय 2.32 प्रतिशत घटकर 7,163.02 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 7,333.67 करोड़ रुपये थी।
वीबीएल की जून तिमाही में कुल आय 1.86 प्रतिशत घटकर 7,240.17 करोड़ रुपये रही।
कंपनी के चेयरमैन रवि जयपुरिया ने कहा, ‘‘ भारत में बेहद गर्मी के महीनों में मानसून की बारिश असामान्य रूप से जल्दी शुरू होने के बावजूद हम कर पूर्व आय के मुनाफे को बरकरार रख पाए… अफ्रीकी क्षेत्रों में मजबूती से कंपनी ने एकीकृत बिक्री मात्रा में तीन प्रतिशत की गिरावट के बावजूद तिमाही में शुद्ध मुनाफा दर्ज किया।’’
वरुण बेवरेजेज लिमिटेड भारत की एक प्रमुख बहुराष्ट्रीय कंपनी है जो पेय पदार्थों के निर्माण, बॉटलिंग और वितरण का काम करती है। यह मुख्य रूप से पेप्सिको के लिए ‘बॉटलिंग पार्टनर’ के रूप में काम करती है।
भाषा निहारिका
निहारिका
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.