नयी दिल्ली, 29 जुलाई (भाषा) प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को भारतीय मूल के लेखक व अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई के निधन पर शोक व्यक्त किया और भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने में उनकी भूमिका की सराहना की।
ब्रिटेन के ‘हाउस ऑफ लॉर्ड्स’ के सदस्य देसाई का मंगलवार को 85 वर्ष की आयु में निधन हो गया।
मोदी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, “प्रतिष्ठित विचारक, लेखक और अर्थशास्त्री मेघनाद देसाई जी के निधन से व्यथित हूं। वह हमेशा भारत और भारतीय संस्कृति से जुड़े रहे।”
प्रधानमंत्री ने कहा, “उन्होंने (मेघनाथ देसाई ने) भारत-ब्रिटेन संबंधों को मजबूत बनाने में भी भूमिका निभाई। हमारी चर्चाओं को हमेशा याद रखूंगा, जहां उन्होंने अपने बहुमूल्य विचार साझा किए थे। उनके परिवार और मित्रों के प्रति संवेदना। ओम शांति।”
देसाई ने वर्ष 2020 में ब्रिटेन की लेबर पार्टी के सदस्य के रूप में इस्तीफा दे दिया था क्योंकि पार्टी अपने भीतर यहूदी विरोधी नस्लवाद से प्रभावी ढंग से निपटने में विफल रही थी।
भाषा जितेंद्र नेत्रपाल
नेत्रपाल
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.