बैंकॉक, 28 जुलाई (भाषा) थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक के एक बाजार में सोमवार को एक बंदूकधारी हमलावर ने पांच लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी और फिर खुद भी आत्महत्या कर ली। यह जानकारी स्थानीय मीडिया की खबर से मिली।
दैनिक समाचारपत्र ‘बैंकॉक पोस्ट’ की खबर के मुताबिक यह घटना अपराह्न 12.38 बजे ‘ओर टोर कोर’ बाजार में हुई। इस बाजार को उच्च गुणवत्ता वाले ताजे फलों और समुद्री खाद्य पदार्थों के लिए जाना जाता है।
खबर के मुताबिक मृतकों में चार सुरक्षा गार्ड भी शामिल हैं।
‘बैंकॉक पोस्ट’ की खबर में पुलिस के हवाले से बताया गया है कि बंदूकधारी बाजार की इमारत के अंदर एक बेंच पर मृत मिला, उसने काली टी-शर्ट और शॉर्ट्स पहने हुए थे।
पुलिस ने मृतक का पहचान पत्र और ड्राइविंग लाइसेंस बरामद किया है, जिससे उसकी पहचान खोंग जिले के नोई प्राइडेन (61) के रूप में हुई है। इस हमले में दो महिलाएं घायल भी हुई हैं।
पुलिस ने कहा कि अधिकारी हमले के पीछे के मकसद की जांच कर रहे हैं।
थाईलैंड में सामूहिक गोलीबारी की घटनाएं आम नहीं हैं, लेकिन हाल के वर्षों में देश में ऐसी कई घटनाएं हुई हैं।
भाषा रवि कांत रवि कांत अमित
अमित
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.