चंडीगढ़, 25 जुलाई (भाषा) लुधियाना के केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर (सीजीएसटी) आयुक्तालय के अधिकारियों ने मंडी गोबिंदगढ़ में कई स्थानों पर छापेमारी कर फर्जी बिलिंग घोटाले में लिप्त एक गिरोह का भंडाफोड़ किया। यह गिरोह लौह और इस्पात क्षेत्र में पांच कंपनियों के जरिये फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) लेने और पास करने में लिप्त था।
मंडी गोबिंदगढ़ पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले में स्थित है।
एक आधिकारिक बयान में शुक्रवार को कहा गया कि तलाशी अभियान के दौरान अधिकारियों ने एक ऐसी कार्यप्रणाली का पर्दाफाश किया, जिसमें धोखाधड़ी करने वाले लोगों द्वारा कर्ज में डूबी रोलिंग मिलों को खरीदा जाता था और उन्हें फर्जी इनपुट टैक्स क्रेडिट (आईटीसी) प्राप्त करने व पास करने के लिए मुखौटे के रूप में इस्तेमाल किया जाता था, ताकि जीएसटी प्रवर्तन एजेंसियों की निगरानी से बचा जा सके।
छापेमारी के बाद 24 जुलाई को इन कंपनियों का संचालन करने वाले दो व्यक्तियों को गिरफ्तार किया गया।
बयान के अनुसार, शुरुआती आकलन में फर्जी बिलों की राशि 260 करोड़ रुपये बताई गई है जिससे राजकोष को लगभग 47 करोड़ रुपये के जीएसटी नुकसान का अनुमान है।
फिलहाल, जांच जारी है ताकि इस नेटवर्क के पूरे दायरे और अन्य संलिप्त इकाइयों की पहचान की जा सके।
भाषा राखी पवनेश
पवनेश
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.