scorecardresearch
Monday, 28 July, 2025
होमदेशअर्थजगतमोतीलाल ओसवाल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही 40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,430 करोड़ रुपये पर

मोतीलाल ओसवाल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही 40 प्रतिशत बढ़कर रिकॉर्ड 1,430 करोड़ रुपये पर

Text Size:

नयी दिल्ली, 24 जुलाई (भाषा) वित्तीय सेवा कंपनी मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में सालाना आधार पर 40 प्रतिशत बढ़कर 1,430 करोड़ रुपये रहा है। यह कंपनी का अबतक का सर्वाधिक तिमाही मुनाफा है। संपत्ति प्रबंधन, निजी संपत्ति और पूंजी बाजार से जुड़े कारोबार क्षेत्रों के अच्छे प्रदर्शन से कंपनी का लाभ बढ़ा है।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि उसकी कुल आय जून, 2025 को समाप्त तिमाही में बढ़कर 2,744.15 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले इसी तिमाही में 2,333.16 करोड़ रुपये थी।

संपत्ति और निजी संपत्ति प्रबंधन खंड का लाभ 43 प्रतिशत बढ़कर 224 करोड़ रुपये हो गया, जबकि इस खंड से राजस्व 46 प्रतिशत बढ़कर 560 करोड़ रुपये रहा।

म्यूचुअल फंड प्रबंधन अधीन परिसंपत्तियां सालाना आधार पर 90 प्रतिशत बढ़कर लगभग 1.17 लाख करोड़ रुपये हो गईं।

समूह का कुल ग्राहक आधार 1.36 करोड़ को पार कर गया।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोतीलाल ओसवाल ने बयान में कहा, ‘‘ वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही हमारे लिए उल्लेखनीय रही है। इसमें हमारे सभी कारोबार क्षेत्रों ने असाधारण प्रदर्शन के साथ, 1,430 करोड़ रुपये का अबतक का सर्वाधिक कर-पश्चात लाभ (पीएटी) कमाया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘ये परिणाम पूंजी बाजारों (खुदरा से लेकर संस्थागत) में समूह की विशेषज्ञता की गहराई और भारत में बचत के तेजी से बढ़ते वित्तीयकरण से उत्पन्न होने वाले विशाल अवसरों को दर्शाते हैं।’’

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments