scorecardresearch
Wednesday, 13 August, 2025
होमदेशडीयू में पहले चरण में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया

डीयू में पहले चरण में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों ने स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिला लिया

Text Size:

नयी दिल्ली, 21 जुलाई (भाषा) दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) में प्रवेश के लिए पहले चरण में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों को स्नातक पाठ्यक्रमों में सीट आवंटित की गई है। विश्वविद्यालय द्वारा सोमवार शाम को आधिकारिक आंकड़े जारी कर यह जानकारी दी गई।

‘कॉमन सीट एलोकेशन सिस्टम-अंडरग्रेजुएट’ (सीएसएएस-यूजी) पोर्टल के आंकड़ों के अनुसार, 21 जुलाई को शाम सात बजे तक 80,015 अभ्यर्थियों ने अपनी आवंटित सीट स्वीकार कर ली है।

इस साल विश्वविद्यालय ने 69 कॉलेज और 79 स्नातक पाठ्यक्रमों में 71,624 सीटों के लिए 93,166 सीटें आवंटित की हैं।

डीयू के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘पिछले वर्षों के पैटर्न और आवश्यकता के आधार पर 93 हजार से अधिक सीट का आवंटन किया गया है, क्योंकि कई छात्र एक कॉलेज से दूसरे कॉलेज में अपनी सीट बदलते रहते हैं।’’

कॉलेज स्तर पर सत्यापन और अनुमोदन 22 जुलाई तक जारी रहेगा तथा शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि 23 जुलाई निर्धारित की गई है।

भाषा यासिर रवि कांत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments