scorecardresearch
Saturday, 19 July, 2025
होमविदेशरामायण का नेपाली में अनुवाद करने वाले भानुभक्त से सभी मातृभाषा प्रेमियों को प्रेरणा लेनी चाहिए:पौडेल

रामायण का नेपाली में अनुवाद करने वाले भानुभक्त से सभी मातृभाषा प्रेमियों को प्रेरणा लेनी चाहिए:पौडेल

Text Size:

काठमांडू, 14 जुलाई (भाषा) नेपाल के राष्ट्रपति रामचंद्र पौडेल ने कहा कि अपनी मातृभाषा के प्रचार-प्रसार में लगे सभी लोगों को आदि कवि भानुभक्त आचार्य से प्रेरणा लेनी चाहिए, जिन्होंने 150 साल से भी पहले रामायण का नेपाली में अनुवाद किया था।

पौडेल रविवार को भानुभक्त आचार्य की 212वीं जयंती के अवसर पर आयोजित एक समारोह को संबोधित कर रहे थे। भानुभक्त आचार्य ने लगभग 170 साल पहले रामायण का नेपाली में अनुवाद किया था जिससे पूरे देश में इस भाषा को लोकप्रिय बनाने में मदद मिली।

राष्ट्रपति पौडेल ने कहा, ‘‘हर भाषा के रचनाकारों को, जो अपनी मातृभाषा के प्रचार-प्रसार में लगे हैं, उन्हें भानुभक्त से प्रेरणा लेकर अपनी-अपनी मातृभाषा में साहित्य सृजन करना चाहिए और नेपाली समाज को विविध भाषाओं और साहित्य के एक सुंदर उद्यान के रूप में विकसित करना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘भानुभक्त न केवल नेपाली भाषा के कवि थे, बल्कि सभी की मातृभाषा से प्रेम करने वाले कवि भी थे।’’

वर्ष 1814 में जन्मे भानुभक्त ने 1856 के आसपास रामायण का नेपाली भाषा में अनुवाद किया था। नेपाली भाषा के आदि कवि या अग्रणी कवि के रूप में सम्मानित, भानुभक्त का 1868 में निधन हो गया।

भाषा वैभव मनीषा

मनीषा

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments