scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशतमिलनाडु: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से दो मजदूरों की मौत

तमिलनाडु: पटाखा फैक्टरी में विस्फोट से दो मजदूरों की मौत

Text Size:

चेन्नई, 11 जून (भाषा) तमिलनाडु के दक्षिणी विरुढुनगर जिले में बुधवार को पटाखा बनाने वाली एक फैक्टरी में हुए विस्फोट में दो मजदूरों की मौत हो गई और चार अन्य श्रमिक घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

एक आधिकारिक विज्ञप्ति में कहा गया है कि 54 वर्षीय एक महिला मजदूर और 37 वर्षीय एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई।

मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने मौतों पर दुख व्यक्त किया और शोक संतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त की।

मुख्यमंत्री ने कहा कि उन्होंने अधिकारियों को चार घायल श्रमिकों की विशेष देखभाल सुनिश्चित करने का आदेश दिया है।

घायलों का विरुढुनगर सरकारी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में इलाज जारी है।

दोनों मृतक मजदूरों के परिवारों को चार-चार लाख रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया गया है।

विज्ञप्ति के मुताबिक, साथ ही गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख रुपये और मामूली रूप से घायलों को 50-50 हजार रुपये मुआवजा दिया जाएगा।

पटाखा बनाने वाली यह फैक्टरी विरुढुनगर जिले के करियापट्टी तालुक के वडाकराई गांव में थी।

भाषा जितेंद्र पवनेश

पवनेश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments