scorecardresearch
Wednesday, 2 April, 2025
होमखेलइंडिया ओपन: अनाहत, जोशना सेमीफाइनल में पहुंचे

इंडिया ओपन: अनाहत, जोशना सेमीफाइनल में पहुंचे

Text Size:

मुंबई, 26 मार्च (भाषा) भारत की अनाहत सिंह, जोशना चिनप्पा और अभय सिंह ने बुधवार को यहां जेएसडब्ल्यू इंडियन ओपन स्क्वाश के सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भारत की नंबर एक अनाहत सिंह ने मिस्र की नादियन एल्हममी को 3-2 (11-6, 12-14, 8-11, 11-6, 11-9) से हराया। भारत की सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक चिनप्पा ने शीर्ष वरीयता प्राप्त आकांक्षा सालुंखे को 3-2 (12-10, 13-11, 9-11, 9-11, 11-5) से हराया।

पुरुषों के ड्रॉ में अभय ने मलेशिया के अमीषनराज चंद्रन के खिलाफ  34 मिनट में 3-0 (11-5, 11-8, 11-7) से जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।

भाषा आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.