नयी दिल्ली, 29 नवंबर (भाषा) रियल एस्टेट क्षेत्र की प्रमुख कंपनी डीएलएफ की संयुक्त उद्यम कंपनी डीसीसीडीएल ने कोलकाता में एक आईटी पार्क प्राइमार्क और आरडीबी समूह को 637 करोड़ रुपये में बेच दिया है।
डीएलएफ ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि डीएलएफ साइबर सिटी डेवलपर्स लिमिटेड (डीसीसीडीएल) की पूर्ण स्वामित्व वाली अनुषंगी कंपनी डीएलएफ इन्फो सिटी डेवलपर्स (कोलकाता) लिमिटेड ने अपने कोलकाता टेक पार्क-1 व्यवसाय उपक्रम को आरडीबी प्राइमार्क टेक्नो पार्क एलएलपी (प्राइमार्क और आरडीबी समूह की सहयोगी) को लगभग 637 करोड़ रुपये के मूल्य पर बेचने और स्थानांतरित करने के लिए एक निश्चित समझौता किया है।
कोलकाता टेक पार्क-1 पूर्वी भारत के सबसे बड़े आईटी पार्कों में से एक है, जिसका सकल पट्टे योग्य क्षेत्रफल लगभग 14.9 लाख वर्ग फुट है। यहां वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनियां काम कर रही हैं।
डीएलएफ रेंटल बिजनेस के वाइस चेयरमैन और प्रबंध निदेशक (एमडी) श्रीराम खट्टर ने कहा, “यह हमारी उन प्रमुख संपत्तियों में निहित मूल्य को दर्शाता है, जो हमने पिछले कई वर्षों में अच्छी गुणवत्ता वाले किरायेदार भागीदारों और परिसंपत्ति प्रबंधन के साथ बनाई हैं। यह सौदा शेयरधारक मूल्य को लगातार बढ़ाने के लिए हमारी प्रतिबद्धता को भी दर्शाता है।”
प्राइमार्क समूह के एमडी सिद्धार्थ पंसारी ने कहा, “हम इस लेन-देन को लेकर उत्साहित हैं। यह हमारी वृद्धि और विविधीकरण यात्रा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह बंगाल के प्रौद्योगिकी परिवेश में हमारे योगदान को मजबूत करता है, और हमें डीएलएफ की सीख, प्रणालियों और प्रक्रियाओं से काफी लाभ होगा।”
डीसीसीडीएल, डीएलएफ लिमिटेड और सिंगापुर की जीआईसी की संयुक्त उद्यम है।
भाषा अनुराग रमण
रमण
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.