scorecardresearch
Thursday, 28 November, 2024
होमदेशअर्थजगतहैप्पिएस्ट माइंड्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत घटकर 49.52 करोड़ रुपये

हैप्पिएस्ट माइंड्स का दूसरी तिमाही का शुद्ध मुनाफा 15 प्रतिशत घटकर 49.52 करोड़ रुपये

Text Size:

नयी दिल्ली, 15 नवंबर (भाषा) सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) कंपनी हैप्पिएस्ट माइंड्स टेक्नोलॉजीज का सितंबर, 2024 को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत शुद्ध मुनाफा 15.2 प्रतिशत घटकर 49.52 करोड़ रुपये रहा है। कंपनी ने शेयर बाजारों को यह जानकारी दी। एक साल पहले की समान अवधि में कंपनी ने 58.46 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा अर्जित किया था।

समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी की परिचालन आय 521.64 करोड़ रुपये रही, जो पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के 406.62 करोड़ रुपये से 28.2 प्रतिशत अधिक है।

तिमाही-दर-तिमाही देखा जाए तो मुनाफे में 2.9 प्रतिशत की गिरावट आई, लेकिन राजस्व में 12.4 प्रतिशत की वृद्धि हुई।

कंपनी के कार्यकारी चेयरमैन अशोक सूता ने इसे ‘‘पिछले दो साल के बाद से सर्वश्रेष्ठ वृद्धि का नतीजा करार देते हुए कहा कि कंपनी ने इस साल जो परिवर्तनकारी बदलाव किए हैं, वे गति पकड़ रहे हैं।

बेंगलुरु स्थित कंपनी ने तिमाही के दौरान 11 ग्राहक जोड़े। इससे उसके कुल ग्राहकों की संख्या 281 हो गई।

कंपनी के निदेशक मंडल ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए दो रुपये के अंकित मूल्य वाले प्रति इक्विटी शेयर पर 2.5 रुपये का अंतरिम लाभांश देने की सिफारिश की है।

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments