scorecardresearch
Tuesday, 17 September, 2024
होमदेशभारत ने तूफान प्रभावित म्यांमा को 32 टन राहत सामग्री भेजी

भारत ने तूफान प्रभावित म्यांमा को 32 टन राहत सामग्री भेजी

Text Size:

नयी दिल्ली, 17 सितंबर (भाषा) भारत ने मंगलवार को एक सैन्य परिवहन विमान से म्यांमा को 32 टन राहत सामग्री भेजी।

यह राहत सामग्री तूफान से प्रभावित दक्षिण-पूर्व एशियाई देशों की सहायता के लिए दो दिन पहले शुरू किए गए ऑपरेशन ‘सद्भाव’ के तहत भेजी गई।

तूफान यागी के कारण म्यांमा, लाओस और वियतनाम के विभिन्न हिस्से भयंकर बाढ़ की चपेट में हैं। इसे इस साल का एशिया का सबसे शक्तिशाली तूफान बताया जा रहा है।

भारत पहले ही वियतनाम और लाओस को राहत सामग्री भेज चुका है।

भारत ने नौसेना के जहाज आईएनएस सतपुड़ा के जरिए रविवार को म्यांमा को राशन, कपड़े और दवाइयों सहित 10 टन सहायता भेजी थी।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर कहा, “ऑपरेशन ‘सद्भाव’ जारी है: भारत ने म्यांमा को सहायता की दूसरी खेप भेजी है।”

उन्होंने कहा कि वायुसेना का विमान म्यांमा के लोगों के लिए स्वच्छता किट व दवाओं सहित 32 टन राहत सामग्री ले जा रहा है।

जायसवाल ने कहा कि भारतीय नौसेना म्यांमा के लिए अतिरिक्त 10 टन राशन ले जा रही है।

ऑपरेशन ‘सद्भाव’ आसियान (दक्षिण-पूर्व एशियाई राष्ट्रों के संघ) क्षेत्र में मानवीय सहायता और आपदा राहत (एचएडीआर) में योगदान के भारत के व्यापक प्रयास का हिस्सा है।

इसके अलावा, भारत ने हाल में पड़े सूखे से निपटने में मदद के लिए नामीबिया को आज 1000 मीट्रिक टन चावल भेजा।

जायसवाल ने कहा, “नामीबिया को मानवीय सहायता: ‘ग्लोबल साउथ’ के साथ एकजुटता। एक विश्वसनीय एचएडीआर प्रदाता और एक भरोसेमंद मित्र के रूप में, भारत हाल में पड़े सूखे के मद्देनजर नामीबिया के लोगों को खाद्यान्न सहायता प्रदान कर रहा है, ताकि उनकी खाद्य सुरक्षा मजबूत हो सके।”

भाषा

नोमान अविनाश

अविनाश

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments