नयी दिल्ली, 28 अगस्त (भाषा) भारतीय छात्रों ने ब्राजील में आयोजित 17वें अंतरराष्ट्रीय खगोल विज्ञान एवं खगोल भौतिकी ओलंपियाड (आईओएए) में एक स्वर्ण और चार रजत पदक जीते हैं।
‘होमी भाभा सेंटर फॉर साइंस एजुकेशन-टाटा इंस्टीट्यूट ऑफ फंडामेंटल रिसर्च’ (एचबीसीएसई-टीआईएफआर) ने एक बयान में कहा कि बेंगलुरु के दक्ष तायलिया ने स्वर्ण पदक जीता जबकि पुणे के आयुष कुठारी और सानिध्य सराफ, हैदराबाद के बनीब्रत माजी और बिहार की पाणिनी को रजत पदक मिला।
इस वर्ष आईओएए में 52 देशों के 232 छात्रों ने भाग लिया।
पदक तालिका में भारत आठवें स्थान पर है।
वहीं ईरान को पांच स्वर्ण, अमेरिका को तीन स्वर्ण, रोमानिया, दक्षिण कोरिया, सिंगापुर, स्लोवेनिया और कनाडा को दो-दो स्वर्ण पदक मिले हैं।
भारत अगले वर्ष अगस्त में मुंबई में आईओएए की मेजबानी करेगा।
भाषा शुभम शोभना
शोभना
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.