scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशअर्थजगतकल्पतरु प्रोजेक्ट्स को अफगानिस्तान सरकार से मिला कर नोटिस

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स को अफगानिस्तान सरकार से मिला कर नोटिस

Text Size:

नयी दिल्ली, 27 अगस्त (भाषा) इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण क्षेत्र की कंपनी कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लि. को कुछ घोषणाओं के बारे में जानकारी और जरूरी दस्तावेज नहीं देने के कारण अफगानिस्तान सरकार से कर नोटिस मिला है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘शाखा कार्यालय को अपने सलाहकार के माध्यम से अफगानिस्तान के वित्त मंत्रालय के राजस्व विभाग से कुछ कर चालान प्राप्त हुए हैं। इसमें वित्त वर्ष 2020-21 और वित्त वर्ष 2021-22 के लिए कुछ घोषणाओं के बारे में जानकारी नहीं देने के कारण कर देनदारी, अतिरिक्त कर और जुर्माने का भुगतान करने को कहा गया है।’’

कंपनी को यह नोटिस 26 अगस्त को मिला है।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल ने कहा कि प्राधिकरण ने कर देनदारी के तहत अफगानी मुद्रा में 87,74,153 (104.59 लाख रुपये), अतिरिक्त कर के रूप में 12,150 (14,000 रुपये) और 1,66,401 (1.98 लाख रुपये) बतौर जुर्माना देने को कहा है।

कंपनी ने उम्मीद जतायी है कि कर देनदारी के भुगतान के बाद वित्त मंत्रालय इस अतिरिक्त कर और जुर्माने को माफ कर सकता है।

पिछले सप्ताह कंपनी को भारत में जीएसटी प्राधिकरण से कर नोटिस भी मिला था। प्राधिकरण ने 1.50 लाख रुपये के जुर्माने के साथ कुल 10.50 लाख रुपये का कर भुगतान करने को कहा है। प्राधिकरण ने इसपर ब्याज लगाने का भी प्रस्ताव दिया है।

कल्पतरु प्रोजेक्ट्स इंटरनेशनल लि. बिजली पारेषण और वितरण, इमारतों और कारखानों, जलापूर्ति और सिंचाई, रेलवे, तेल और गैस पाइपलाइन समेत विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण (ईपीसी) कंपनियों में से एक है।

भाषा रमण अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments