scorecardresearch
Tuesday, 16 December, 2025
होमदेशअरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने का किया आग्रह

अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर बाड़ लगाने का किया आग्रह

Text Size:

ईटानगर, 27 अगस्त (भाषा) अरुणाचल प्रदेश के मंत्री मामा नतुंग ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से घुसपैठ, उग्रवादी गतिविधियों और अवैध तरीके से सीमापार आवाजाही जैसी गतिविधियों पर रोक लगाने के लिए राज्य की अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बाड़ लगाने का आग्रह किया है।

अधिकारियों ने बताया कि नतुंग ने सोमवार को शाह से नयी दिल्ली में मुलाकात की।

अरुणाचल प्रदेश पश्चिम में भूटान के साथ 160 किलोमीटर, उत्तर और उत्तर-पूर्व में चीन के साथ 1,080 किलोमीटर और पूर्व में म्यांमा के साथ 440 किलोमीटर सीमा साझा करता है।

अरुणाचल प्रदेश के गृहमंत्री नतुंग ने कहा, ‘‘घुसपैठ, मादक पदार्थों की तस्करी, उग्रवादी गतिविधियों और अवैध सीमापार आवाजाही जैसी गतिविधियों को रोकने के लिए अंतरराष्ट्रीय सीमाओं पर बाड़ लगाना पूर्वोत्तर राज्य की सर्वोच्च प्राथमिकता है।’’

नतुंग ने शाह को बांग्लादेश में राजनीतिक संकट के मद्देनजर राज्य की जांच चौकियों पर ‘इनर लाइन परमिट’ की सख्त जांच और हाल ही में आधार कार्ड को ई-आईएलपी से जोड़ने के माध्यम से सतर्कता बढ़ाने के बारे में भी जानकारी दी।

अधिकारियों ने बताया कि नतुंग ने केंद्रीय गृहमंत्री को तिरप चांगलांग लोंगडिंग (टीसीएल) जिलों के लिए पैकेज 2.0 कार्ययोजना सौंपी।

नतुंग ने कहा, ‘‘राज्य पुलिस में अतिरिक्त क्षमताएं तत्काल बढ़ाने के लिए टीसीएल पैकेज 1.0 को समेकित करना महत्वपूर्ण है, ताकि टीसीएल 1.0 पैकेज में पहले से जुटाए गए संसाधनों और बुनियादी ढांचे को मजबूत किया जा सके।’’

उन्होंने कहा कि संशोधित टीसीएल 2.0 प्रस्ताव में बुनियादी घटक बुनियादी ढांचे, गतिशीलता और उपकरण होंगे।

अधिकारियों ने बताया कि शाह ने सकारात्मक परिणाम के लिए प्रस्तुत प्रस्तावों पर विचार करने का आश्वासन दिया।

भाषा यासिर अमित

अमित

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments