scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशफ्रंटियर नगालैंड की मांग पर जल्द ‘सौहार्द्रपूर्ण समाधान’ निकलने का भरोसा: भाजपा नेता

फ्रंटियर नगालैंड की मांग पर जल्द ‘सौहार्द्रपूर्ण समाधान’ निकलने का भरोसा: भाजपा नेता

Text Size:

दीमापुर, 26 अगस्त (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की नगालैंड इकाई के प्रमुख बेंजामिन येपथोमी ने सोमवार को भरोसा जताया है कि राज्य के पूर्वी जिलों को मिलाकर फ्रंटियर नगालैंड राज्य बनाने की मांग पर केंद्र जल्द ‘सौहार्द्रपूर्ण समाधान’ निकालेगा।

ईस्ट नगालैंड पीपुल्स ऑर्गनाइजेशन (ईएनपीओ) के आह्वान पर इन पूर्वी जिलों के लोगों ने लोकसभा चुनाव और शहरी स्थानीय निकाय चुनावों में मतदान नहीं किया।

ईएनपीओ इस क्षेत्र को नगालैंड से अलग करने की मांग कर रहा है। उसका आरोप है कि इस क्षेत्र की सभी पहलुओं पर दशकों से अनदेखी की जा रही है।

दीमापुर में सोमवार को एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए येपथोमी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में केंद्र ने आश्वासन दिया है कि एक दशक से अधिक पुरानी मांग का सौहार्दपूर्ण समाधान प्रदान करना राष्ट्रीय जनातंत्रिक गठबंधन (राजग)सरकार की जिम्मेदारी है।

उन्होंने कहा, ‘‘ईएनपीओ मुद्दे का समाधान अब दूर नहीं है और इसे बहुत जल्द सुलझा लिया जाएगा। ईएनपीओ की चिंता गहरी, वास्तविक और वैध है।’’ येपथोमी ने कहा कि उनके लंबे समय से चले आ रहे मुद्दे का शीघ्र समाधान होना चाहिए।

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि पार्टी का राज्य नेतृत्व आगामी सदस्यता अभियान के दौरान लोगों से सीधे जुड़ने के उद्देश्य से पूरे नगालैंड का दौरा करेगा।

उन्होंने कहा कि भाजपा यह सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है कि सदस्यता प्रक्रिया पारदर्शी हो तथा इसमें केवल संख्या पर ध्यान देने के बजाय वास्तविक भागीदारी पर ध्यान केंद्रित किया जाए।

येपथोमी ने बताया कि राज्य में सदस्यता अभियान दो सितंबर को शुरू होगा।

उन्होंने कहा कि राज्यव्यापी दौरे के दौरान पार्टी केंद्र की राजग सरकार द्वारा शुरू की गई अनेक पहलों को रेखांकित करेगी।

भाषा धीरज माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments