scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमराजनीतिलोकसभा में मिली हार का मुख्य कारण BJP की रिपोर्ट में अग्निपथ, कार्यकर्ताओं ने की समीक्षा की मांग

लोकसभा में मिली हार का मुख्य कारण BJP की रिपोर्ट में अग्निपथ, कार्यकर्ताओं ने की समीक्षा की मांग

दिप्रिंट को जानकारी मिली है कि मोदी सरकार की योजना के खिलाफ युवाओं का गुस्सा राज्यों, खासकर हरियाणा में एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है, जहां इस साल के अंत में चुनाव होने हैं.

Text Size:

नई दिल्ली: समीक्षा बैठकों और राज्यों से मिली प्रतिक्रिया से पता चलता है कि विवादास्पद अग्निपथ योजना ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) के चुनावी भाग्य को प्रभावित किया है, जबकि पार्टी सशस्त्र बलों में इस अल्पकालिक विस्तार योग्य भर्ती की शुरुआत का बचाव करने के लिए अपने सोशल मीडिया अभियान में व्यस्त है.

दिप्रिंट को जानकारी मिली है कि मोदी सरकार की योजना के खिलाफ युवाओं का गुस्सा राज्यों, खासकर हरियाणा में एक बड़ी चिंता का विषय बना हुआ है, जहां इस साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने हैं.

राहुल गांधी और राजनाथ सिंह के बीच अग्निपथ योजना पर लोकसभा में तीखी बहस हुई, जिसमें रक्षा मंत्री ने विपक्ष के नेता से ड्यूटी के दौरान मारे गए अग्निवीरों के परिजनों को वित्तीय सहायता के बारे में “गलत बयान” देकर सदन को गुमराह न करने को कहा.

भाजपा के एक अंदरूनी सूत्र ने बताया, रविवार को उत्तर प्रदेश के नतीजों की समीक्षा करते हुए पार्टी के संगठन महासचिव बी.एल. संतोष को पार्टी प्रवक्ता ने बताया कि उत्तर प्रदेश में खराब प्रदर्शन के लिए इस योजना को जिम्मेदार ठहराया जाना चाहिए और इसे वापस लेने की मांग की.

भाजपा प्रवक्ता ने संतोष से कहा कि उन्हें अग्निपथ योजना का बचाव करना मुश्किल लग रहा है और दर्शकों के सामने इसका बचाव करने के लिए उचित तर्क के अभाव में वे कई टीवी बहसों को रद्द कर रहे हैं.

यह बैठक उत्तर प्रदेश में 29-संसदीय क्षेत्रों में पार्टी की हार के कारणों का विश्लेषण करने के साथ-साथ मीडिया में पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम योगी आदित्यनाथ के काम को लोकप्रिय बनाने के लिए उन्हें जानकारी देने के लिए बुलाई गई थी.

और यह सिर्फ उत्तर प्रदेश की बात नहीं है. राजस्थान में भी भाजपा नेताओं ने इस योजना के बारे में शिकायत की और चार सीटों पर हार के लिए इसे जिम्मेदार ठहराया; यह आलाकमान को भेजी गई समीक्षा रिपोर्ट में भी शामिल है.

राजस्थान में भाजपा ने कुल 10 लोकसभा सीटें खो दीं, जबकि झुंझुनू, सीकर, चूरू और नागौर में हार का कारण इस योजना के खिलाफ असंतोष था. इन चार निर्वाचन क्षेत्रों में राज्य से सेना में भर्ती होने वाले लोगों की सबसे बड़ी संख्या है.

सीकर में चुनाव हारने वाले पूर्व भाजपा सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने भाजपा नेतृत्व से इस योजना की समीक्षा करने का आग्रह किया.

सुमेधानंद ने दिप्रिंट से कहा, “पंजाब के मोहाली में एक सैनिक अकादमी थी. मैंने सीकर में एक और अकादमी शुरू की थी, लेकिन सीकर और झुंझुनू में कई कोचिंग सेंटर बंद हो गए क्योंकि सेना में भर्ती होने के लिए उत्सुक युवा निराश हो गए और भर्ती कम आकर्षक हो गई. उनकी संख्या घटने लगी.”

उन्होंने कहा, “विपक्ष ने इस योजना की कमियों को दिखाने के लिए अभियान चलाया; युवाओं में इसकी गूंज सुनाई दी और उन्होंने हमारे खिलाफ मतदान किया. सरकार को इस योजना की समीक्षा करनी होगी क्योंकि बहुत जल्द उपचुनाव होने वाले हैं. हमें फिर से उसी मुद्दे का सामना करना पड़ेगा (यदि इसका समाधान नहीं किया गया).”

जून में भाजपा ने एक समीक्षा बैठक की और अग्निपथ योजना को अंदरूनी कलह, दलित और जाटों के विरोध और सरकार और पार्टी के बीच तालमेल की कमी के साथ-साथ एक सुसंगत नेतृत्व की कमी के अलावा एक कारण के रूप में उक्त किया गया.

उसी महीने भाजपा के शुभकरण चौधरी, जो झुंझुनू में अपने कांग्रेस प्रतिद्वंद्वी से हार गए थे, ने उस समय मीडिया से कहा था कि अगर सरकार ने “मतदान से 1 दिन पहले भी” योजना की समीक्षा करने की घोषणा की होती तो परिणाम अलग होते.

उत्तर प्रदेश और राजस्थान में पार्टी ने 39 सीटें खो दीं, वहीं हरियाणा ने भी भाजपा को कम जनादेश दिया जैसा कि 5 सीटों के नुकसान से देखा जा सकता है.

हरियाणा में परिणाम 2014 के बाद से सबसे भारी थे जब भाजपा ने 3 सीटें खो दी थीं. 2019 में सभी लोकसभा सीटों में हर विधानसभा क्षेत्र में जीत दर्ज करने के बाद, यह केवल करनाल में ही जीत हासिल कर पाई, जहां मनोहर लाल खट्टर उम्मीदवार थे.

हालांकि, इसका मुख्य कारण कृषि आंदोलन और बेरोज़गारी के कारण युवाओं का गुस्सा था, लेकिन अग्निवीरों की अल्पकालिक भर्ती को लेकर गुस्सा भी कम सीटों के लिए जिम्मेदार ठहराया गया.

भाजपा हरियाणा के एक वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद ने दिप्रिंट को बताया, “दक्षिण हरियाणा सेना भर्ती का केंद्र रहा है और अहीरवारों में सेना में भर्ती होने का क्रेज है. रेवाड़ी, महेंद्रगढ़, रोहतक, भिवानी, सोनीपत ऐसे प्रमुख शहर हैं, जहां कोचिंग संस्थान युवाओं को सेना के लिए तैयार करते हैं.”

“अहीर बेल्ट में अकेले 50,000 से अधिक युवा ऐसी भर्तियों की तैयारी करते हैं. इस योजना को वापस लेने की मांग करने वाले कांग्रेस के आक्रामक अभियान ने भाजपा को नुकसान पहुंचाया है. हमारे किसी भी नेता ने इसका विरोध नहीं किया और इसकी समीक्षा करने का वादा नहीं किया. हमने अपने नेताओं से इस योजना की समीक्षा करने को कहा है ताकि किसानों के आंदोलन और अग्निवीरों के ज्वलंत मुद्दे के मद्देनजर हमें (राज्य में) अनुकूल परिणाम मिल सकें.

इसी तरह, हरियाणा के राज्यसभा सांसद राम चंद्र जांगड़ा ने दिप्रिंट से कहा कि यह योजना युवाओं को सेना के लिए तैयार करने और देशभक्ति की भावना जगाने के लिए लाई गई थी, साथ ही अल्पकालिक रोज़गार भी दिया जा रहा है, लेकिन “इसके खिलाफ विरोध प्रदर्शनों को देखते हुए, सरकार को इसकी समीक्षा पर विचार करना चाहिए.”

दिप्रिंट से बात करने वाले पार्टी पदाधिकारियों ने कहा, अगर कांग्रेस हरियाणा चुनावों में भी अपना प्रदर्शन दोहराती है — विपक्षी पार्टी ने लोकसभा चुनावों के दौरान 46 विधानसभा क्षेत्रों में बढ़त हासिल की थी — तो भाजपा मुश्किल में पड़ जाएगी, अगर पार्टी अन्य चिंता वाले क्षेत्रों के अलावा युवाओं की चिंताओं को दूर करने में विफल रहती है.

बिहार में जहां 2022 में अग्निपथ की घोषणा होने पर छात्रों ने विरोध प्रदर्शन किया और रेलगाड़ियों की आवाजाही रोक दी, एनडीए के सहयोगी दलों – जेडी(यू) और एलजेपी ने पहले मोदी सरकार से योजना की समीक्षा करने का आग्रह किया था.

जदयू के वरिष्ठ नेता के.सी. त्यागी ने इस महीने की शुरुआत में या पिछले महीने दिप्रिंट को बताया, “हम अग्निपथ योजना की समीक्षा चाहते हैं क्योंकि इसका व्यापक विरोध हुआ है. इसने एनडीए की चुनावी संभावनाओं को प्रभावित किया है. इस कमी को दूर किया जाना चाहिए. इसी तरह, चिराग पासवान ने भी समीक्षा की मांग की. यहां तक ​​कि पंजाब में भी, जहां 2019 में भाजपा ने दो सीटें जीती थीं, पार्टी को एक भी सीट नहीं मिली. पंजाब एक और राज्य है जहां अग्निवीर भर्ती एक मुद्दा बन गया. सेना में 24 प्रतिशत भर्तियां पंजाब, हरियाणा और हिमाचल प्रदेश से होती हैं. भाजपा हिमाचल और उत्तराखंड में अपनी ज़मीन बचाने में कामयाब रही.”

एक केंद्रीय भाजपा नेता ने दिप्रिंट से कहा कि विपक्ष ने सत्तारूढ़ गठबंधन के खिलाफ नकारात्मक बयानबाजी करने के लिए युवाओं के गुस्से को दूसरे मुद्दों के साथ जोड़ दिया.

वरिष्ठ नेता ने कहा, “पेपर लीक और अग्निपथ ने सरकार के खिलाफ युवाओं के गुस्से को और बढ़ा दिया. विपक्ष ने अपने अभियान में बेरोजगारी और आजीविका के मुद्दों का इस्तेमाल किया; हमने राम मंदिर जैसे सांस्कृतिक मुद्दों और सत्ता विरोधी भावना का मुकाबला करने के लिए ‘विकसित भारत’ के दीर्घकालिक दृष्टिकोण पर ध्यान केंद्रित किया.”

कार्यकर्ता ने कहा कि पार्टी उन राज्यों में हार गई जहां इंडिया ब्लॉक ने चतुराई से खेला.

केंद्रीय भाजपा नेता ने कहा, “जब हम हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक (2023 में) हार गए, तो हमने कांग्रेस की मुफ्तखोरी का मुकाबला करने के लिए एक अभियान शुरू किया. राष्ट्रवाद हमारा गढ़ है. हमने OROP लागू किया, लेकिन इस (अग्निपथ) योजना के कारण हम अपना मुख्य वोट बैंक खो रहे हैं.”

(इस रिपोर्ट को अंग्रेज़ी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)


यह भी पढ़ें: TMC का ताजमुल बंगाल में शासन-सत्ता न होने का प्रतीक है, गांव वाले तालिबानी कोर्ट से खुश भी हैं और डरते भी हैं


 

 

share & View comments