scorecardresearch
Friday, 11 October, 2024
होमखेललद्दाख को महिला स्केट में एतिहासिक स्वर्ण

लद्दाख को महिला स्केट में एतिहासिक स्वर्ण

Text Size:

लेह, पांच फरवरी (भाषा) मेजबान लद्दाख के लिए खेलो इंडिया शीतकालीन खेलों में सोमवार का दिन मिश्रित सफलता वाला रहा जब उसकी महिला शॉर्ट ट्रैक 1600 मीटर रिले स्केट टीम ने पहला स्वर्ण पदक जीता लेकिन पुरुष आइस हॉकी टीम सेमीफाइनल में आईटीबीपी की मजबूत टीम के खिलाफ 0-4 से हार गई।

पुरुष आइस हॉकी के दूसरे सेमीफाइनल में सेना ने हिमाचल प्रदेश को एकतरफा मुकाबले में 10-2 से हराया। फाइनल सेना और आईटीबीपी के बीच होगा।

महाराष्ट्र ने स्केटिंग में दो और स्वर्ण पदक के साथ अपने स्वर्ण पदक की संख्या को तीन तक पहुंचाया लेकिन कर्नाटक चार स्वर्ण के साथ शीर्ष पर चल रहा है।

लद्दाख को महिला शॉर्ट ट्रैक में एतिहासिक स्वर्ण स्कारमा सुलतिम, इंशा फातिमा, तस्निया शमीम और पदमा एंग्मो की चौकड़ी ने दिलाया। लद्दाख की टीम ने तीन मिनट 55.80 सेकेंड का समय लिया और महाराष्ट्र को पछाड़ा जो चार मिनट 17.12 सेकेंड के साथ दूसरे स्थान पर रहा।

भाषा

सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments