scorecardresearch
Monday, 2 December, 2024
होमदेशगगनयान मिशन के तहत पूर्वाह्न 10 बजे रॉकेट प्रक्षेपित

गगनयान मिशन के तहत पूर्वाह्न 10 बजे रॉकेट प्रक्षेपित

Text Size:

श्रीहरिकोटा (आंध्र प्रदेश), 21 अक्टूबर (भाषा) महत्वाकांक्षी गगनयान मानव अंतरिक्ष उड़ान कार्यक्रम से जुड़े पेलोड के साथ परीक्षण यान का शनिवार पूर्वाह्न 10 बजे प्रक्षेपण किया गया।

इससे पहले, इसरो प्रमुख एस सोमनाथ ने यान में विसंगति आने की जानकारी दी थी।

इसरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पहले जानकारी दी थी, ‘‘प्रक्षेपण रोके जाने के कारण का पता लगा लिया गया है और उसे दुरुस्त कर दिया गया है। प्रक्षेपण आज पूर्वाह्न 10 बजे होगा।’’

रॉकेट का प्रक्षेपण पहले सुबह आठ बजे के लिए निर्धारित था, लेकिन बाद में इसे दो बार कुल 45 मिनट के लिए टाला गया।

इसरो प्रमुख एस. सोमनाथ ने इसके बाद बताया कि किसी विसंगति के कारण प्रक्षेपण तय कार्यक्रम के अनुसार नहीं हो सका। उन्होंने कहा कि टीवी-डी1 रॉकेट का इंजन तय प्रक्रिया के अनुसार चालू नहीं हो सका था।

भाषा सिम्मी प्रशांत

प्रशांत

सिम्मी

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments