scorecardresearch
Friday, 23 January, 2026
होमखेलग्रां प्री बैडमिंटन लीग का दूसरा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

ग्रां प्री बैडमिंटन लीग का दूसरा सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित

Text Size:

बेंगलुरु, 26 अगस्त (भाषा) ग्रां प्री बैडमिंटन लीग (जीपीबीएल) का दूसरा सत्र शनिवार को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया क्योंकि टूर्नामेंट से कई खिलाड़ियों ने हटने का फैसला किया है।

लीग के आयुक्त प्रशांत रेड्डी ने यहां इसकी जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को जीपीबीएल से हटने के लिये बाध्य होना पड़ा क्योंकि भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने लीग को चलाने के लिए जरूरी अनुमति नहीं दी। यह लीग रविवार से शुरु होनी थी।

उन्होंने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ‘‘बीएआई तक पहुंचने के हमारे सारे प्रयास अभी तक विफल रहे हैं। हम प्रयास करते रहेंगे और साथ काम करने का तरीका ढूंढेंगे। हालांकि इस समय यह बहुत बड़ा झटका है, जीपीबीएल का दूसरा सत्र फिलहाल के लिए स्थगित है, जल्द ही इसकी भव्य वापसी होगी। ’’

कर्नाटक उच्च न्यायालय की खंडपीठ ने शुक्रवार को जीपीबीएल को हरी झंडी दे दी थी।

हालांकि उच्चतम न्यायालय के 22 अगस्त के आदेश का हवाला देते हुए बीएआई ने शुक्रवार देर रात एक सर्कुलर जारी किया कि खिलाड़ियों, कोच और तकनीकी स्टाफ को किसी भी अनधिकृत टूर्नामेंट या लीग का हिस्सा नहीं होना चाहिए।

सर्कुलर में बीएआई ने कहा कि कर्नाटक उच्च न्यायालय ने योग्यता के आधार पर याचिका पर फैसला नहीं किया और अंतिम सुनवाई 12 सितंबर को तय की गयी है।

राष्ट्रीय संचालन संस्था ने कहा कि 12 सितंबर को फैसला जीपीबीएल और इसके आयोजकों के खिलाफ जाता है तो वह खिलाड़ियों और अन्य स्टाफ के खिलाफ उचित कार्रवाई कर सकता है।

टूर्नामेंट में देश के शीर्ष खिलाड़ी जैसे मिथुन मंजूनाथ और बी साई प्रणीत खेलने वाले थे।

रेड्डी ने उम्मीद जतायी कि अगले महीने कर्नाटक उच्च न्यायालय का फैसला उनके हक में रहेगा और वे शुरुआत से लीग को आरंभ करेंगे।

बीएआई ने इससे पहले 10 अप्रैल और पांच जुलाई को सर्कुलर जारी कर खिलाड़ियों को अनधिकृत टूर्नामेंट में नहीं खेलने की चेतावनी दी थी। लेकिन इसे कर्नाटक उच्च न्यायालय में चुनौती दी गयी थी जिसने 21 जुलाई को बीएआई के संचालन पर रोक लगा दी थी और साथ ही आदेश दिया था कि वह खिलाड़ियों, कोच और तकनीकी स्टाफ के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करे।

लेकिन उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को कर्नाटक उच्च न्यायालय के आदेश को रद्द कर दिया। बीएआई ने भी एक विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि उसका पहले का सर्कुलर अब भी लागू है।

लीग के पहले चरण में कुछ शीर्ष भारतीय खिलाड़ी जैसे पीवी सिंधू, किदांबी श्रीकांत, अश्विनी पोनप्पा, साई प्रणीत, सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी, एचएस प्रणय, चिराग शेट्टी और ज्वाला गुट्टा मेंटोर के तौर पर विभिन्न टीम से जुड़े थे।

भाषा नमिता आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments