नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण के तहत 15 राज्यों की 116 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. मंगलवार को गुजरात की सभी सीटों पर मतदान हो रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अहमदाबाद में अपना वोट डालने पहुंचे. वोटिंग से पहले वो अपनी नब्बे वर्षीय मां हीरा बा से आशीर्वाद लिया. इसके बाद उन्होंने अहमदाबाद के राणिप क्षेत्र के हाइस्कूल स्थित बूथ पर अपना वोट डाला. यह बूथ गांधी नगर लोकसभा में आता है. इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह भी अपने पूरे परिवार के साथ मौजूद थे. इसी सीट से शाह पार्टी के उम्मीदवार हैं. मोदी 2014 के चुनाव में भी मतदान करने से पहले अपनी मां से आशीर्वाद लेने पहुंचे थे. वहीं, अमित शाह अपना वोट अहमदाबाद के नाराणपुरा इलाके में डाला. इस दौरान उनकी पत्नी सोनल शाह भी उनके साथ थीं. इसके अलावा वित्त मंत्री अरुण जेटली गांधी नगर क्षेत्र के तहत आने वाले वेजलपुर के हाइस्कूल में वोटिंग करेंगे.
पीएम मोदी इस बार भी कुछ अलग अंदाज में नजर आए. उन्होंने वोट डालने के बाद फोटो ली और आम लोगों से लोगों से ज्यादा से ज्यादा मतदान करने की अपील की. उन्होंने कहा, ‘आतंकवाद का शस्त्र आईईडी होता है और लोकतंत्र का शस्त्र वोटर आईडी होता है. इसका इस्तेमाल कर अधिक से अधिक मतदान करें.’
PM @narendramodi after casting his vote at a polling booth in Ranip, Ahmedabad. #AayegaToModiHi pic.twitter.com/Yq1zzHNtl2
— BJP (@BJP4India) April 23, 2019
पीएम ने कहा, ‘मुझे मेरा कर्तव्य निभाने का मौका मिला है. जैसे कुंभ के मेले में स्नान कर के एक पवित्रता का आनंद आता है, वैसे ही लोकतंत्र के इस महान पर्व में मतदान कर मैं पवित्रता की अनुभूति करता हूं.’
यह भी पढ़ें: अमित शाह, राहुल गांधी सहित कई हाईप्रोफाइल उम्मीदवार की किस्मत आज होगी ईवीएम में कैद
‘जो पहली बार लोकसभा के लिए मतदान करने जा रहे हैं, वैसे सभी युवा मतदाताओं को इस लोकतंत्र के पर्व में देश में सक्रिय भागीदारी के लिए शुभकामनाएं देता हूं. जो पहली बार वोट देने जा रहे हैं, यह सदी उनकी सदी है. अपने भविष्य को बेहतर बनाने के लिए उन्हें मतदान करें. सभी शत प्रतिशत मतदान करें.’
मां ने पीएम मोदी का मुंह मीठा कर किया स्वागत
वोटिंग से पहले पीएम मोदी ने अपनी मां का आशीर्वा लिया. मां ने मोदी के माथे पर तिलक लगाया और मुंह भी मीठा करवाया. इसके साथ ही उन्होंने पीएम मोदी को तोहफे क रूप में एक नारियल, 500 रुपए और मिश्री भी दी. वहीं पीएम की मां ने उन्हें एक लाल रंग की शॉल भेट किया. पीएम मोदी कोई बड़ा काम करने से पहले उनका मां का आर्शीवाद लेना नहीं भूलते हैं. बता दे कि 2014 के चुनाव में पीएम मोदी गुजरात की वडोदरा और यूपी की वाराणसी सीट से चुनाव लड़े थे. बाद में उन्होंने वडोदरा सीट छोड़ दी थी.