scorecardresearch
Friday, 26 April, 2024
होम2019 लोकसभा चुनावअमित शाह, राहुल गांधी सहित कई हाईप्रोफाइल उम्मीदवार की किस्मत आज होगी ईवीएम में कैद

अमित शाह, राहुल गांधी सहित कई हाईप्रोफाइल उम्मीदवार की किस्मत आज होगी ईवीएम में कैद

लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण में कई महत्वपूर्ण सीटों पर मतदान हो रहा है. मोदी-शाह के सामने गुजरात,महाराष्ट्र और उत्तर प्रदेश की सीटें बरकरार रखने की चुनौती.

Text Size:

नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव 2019 के तीसरे चरण के लिए मंगलवार को 16 राज्यों की 117 सीटों पर मतदान शुरु हो गया है. इस चरण में सबसे अधिक लोकसभा सीटों पर वोटिंग हो रही है. तीसरे चरण में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह की गांधीनगर सीट और कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी केरल की वायनाड सीटों पर भी मतदान किया जा रहा है. शाह पहली बार लोकसभा का चुनाव लड़ रहे हैं और वह सुबह-सुबह अपनी पत्नी सोनल शाह के साथ मतदान करने पहुंचे. फिलहाल वो राज्यसभा सांसद है. वहीं कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी उप्र की अमेठी के अलावा वायनाड से भी मैदान में है. इसके अलावा उत्तर प्रदेश के मुलायम यादव सहित परिवार के कई महत्वपूर्ण उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में बंद होगी.

पहले चरण में 20 राज्यों की 91 सीटों और दूसरे चरण में 12 राज्योां की 95 सीटों पर वोट डाले गए थे. 29 अप्रैल को चौथे चरण, 6 मई को पांचवे चरण,12 मई को छठा चरण और 19 मई को सातवें चरण की वोटिंग होगी. वहीं वोटों की गिनती 23 मई को होगी. 2014 के चुनाव तीसरे चरण की 117 सीटों में से एनडीए ने आधी से ज्यादा सीटें जीती थी.राजग के खाते में 67 सीटें आई थीं. वहीं यूपीए को 26 सीटें मिली थी.

यह दिग्गज है चुनावी मैंदान में

भाजपा अध्यक्ष अमित शाह गांधी नगर, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी वायनाड, सपा के वरिष्ठ नेता मुलायम सिंह यादव मैनपुरी, भाजपा नेता वरुण गांधी पीलीभीत, पीडीपी की प्रमुख महबूबा मुफ्ती अनंतनाग, आरजेडी के टिकट पर शरद यादव मधेपुरा, शिवसेना के अनंत गीते रायगढ़, कांग्रेस नेता रंजीता रंजन सुपौल,जन अधिकारी पार्टी से पप्पू यादव मधेपुरा से, भाजपा प्रवक्ता संबित पात्रा पुरी,केंद्रीय मंत्री संतोष कुमार गंगवार बरेली, कांग्रेस नेता व अभिजीत मुखर्जी जंगीपुर, भाजपा नेता और अभिनेत्री जयाप्रदा और सपा नेता आजम खान रामपुर से चुनावी मैदान में अपनी किस्मत अजमाने उतरे हैं.

तीसरे चरण के तहत 15 राज्यों की 117 लोकसभा सीटों पर मतदान

गुजरात की 26 सीटों पर मतदान होगा. इनमें राज्य की खेड़ा, आणंद, अमरेली, बनासकांठा, साबरकांठा, पाटन, जूनागढ़, दाहोद, बारडोली, सुरेंद्र नगर, जामनगर, पोरबंदर, भरूच, गांधीनगर, अहमदाबाद पूर्व, अहमदाबाद पश्चिम, राजकोट, भावनगर, कच्छ, पंचमहल, वडोदरा, छोटा उदयपुर, सूरत,नवसारी,वलसाड,मेहसाणा के अलावा दमनदीव, दादर और नगर हवेली की एक एक लोकसभा सीट पर मतदान जारी है.

इसके अलावा महाराष्ट्र की 14 सीटों पर वोट डाले जाएंगे. इनमें जलगांव,रावेर,जालना,औरंगाबाद, रायगढ़, पुणे, बारामती, अहमदनगर, मढ़ा, सांगली, सातारा, रत्नागिरी—सिंधुदुर्ग, कोल्हापुर, हटकानांगले सीटों पर वोट डाले जाएंगे. वहीं गोवा की नार्थ गोवा और साउथ गोवा की सीटों पर लोग अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं.

अच्छी पत्रकारिता मायने रखती है, संकटकाल में तो और भी अधिक

दिप्रिंट आपके लिए ले कर आता है कहानियां जो आपको पढ़नी चाहिए, वो भी वहां से जहां वे हो रही हैं

हम इसे तभी जारी रख सकते हैं अगर आप हमारी रिपोर्टिंग, लेखन और तस्वीरों के लिए हमारा सहयोग करें.

अभी सब्सक्राइब करें

कर्नाटक की चिक्कोडी, बेलगांव,बगलकोट, बीजापुर, गुलबर्गा, बीदर, रायचूर, कोप्पल, बेल्लारी, हावेरी, धारवाड़ा, उत्तर कन्नडा, दावणगेरे, शिमोगा की लोकसभा के अलावा जम्मू कश्मीर की अनंतनाग सीट पर वोट डाले जा रहे हैं.

उत्तरप्रदेश की मुरादाबाद, रामपुर, सम्भल, फिरोजाबाद, मैनपुर, एटा, बदायूं, आंवला, बरेली, पीलीभीत के अलावा बिहार की झंझारपुर, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, खगड़िया और छत्तीसगढ़ की सरगुजा, रायगढ़, जांजगीर—चंपा, कोरबा, बिलासपुर, दुर्ग, रायपुर की लोकसभा की सीटों पर वोटिंग चल रही है.

केरल की इदुक्की,अलाथुर, कोल्लम, कासरगोड, पोनान्नी, तिरुवनंतपुरम्, अट्टिंगल,आलप्पुझा, कन्नूर, वाडकरा, वायनाड, कोझिकोड, मल्लापुरम, पालक्काड़, त्रिशूर,चालाकुडी, एर्नाकुलम, कोट्टायम, मावेलिकारा, पथानामथिट्टा लोकसभा सीट पर मत डाले जा रहे हैं.

आडिशा की संबलपुर,क्योंझर,पुरी,भुवनेश्वर, ढेंकानाल,कटक के अलावा असम की धुबड़ी,कोकराझार,बारपोट,गुवाहाटी और पश्चिम बंगाल की बालुरघाट, मालदा उत्तर, मालदा दक्षिण, जंगीपुर व मुर्शिदाबाद में वोट डाले जा रहे हैं.

share & View comments