scorecardresearch
Friday, 22 November, 2024
होमदेशUP के मेरठ में लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आई कांवड़ियों की गाड़ी- 5 की मौत, 5 घायल

UP के मेरठ में लटक रहे बिजली के तार की चपेट में आई कांवड़ियों की गाड़ी- 5 की मौत, 5 घायल

घटना के बाद मौके पर पहुंचे स्थानीय लोगों ने उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया, जहां को 5 कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया गया. इस घटना को लेकर कार्रवाई की मांग करते हुए लोगों ने प्रदर्शन किया.

Text Size:

मेरठ (उत्तर प्रदेश) : उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले के एक गांव में शनिवार शाम को करंट लगने से 5 कांवड़ियों की मौत हो गई है और 5 घायल हो गए हैं. कांवड़िए जिस गाड़ी से जा रहे थे वह 11केवी पॉवर लाइन की चपेट में आ गई, जिसके बाद ये हादसा हुआ. अधिकारियों ने यह जानकारी दी है.

अधिकारियों के मुताबिक, यह घटना मेरठ जिले के भवनपुर के रेल चौहान गांव में उस समय हुई जब कांवड़ियों की एक गाड़ी लटक रहे बिजली की तार की चपेट में आ गई. घटना के बाद, मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे और कांवड़ियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया, जहां पर डॉक्टरों ने पांच कांवड़ियों को मृत घोषित कर दिया. अन्य पांच में से दो कांवड़ियों की हालत खराब है और गंभीर बताई जा रही है.

घटना के बाद, स्थानीय लोगों का समूह मौके पर जमा हो गया और प्रदर्शन किया. उन्होंने घटना को लेकर कार्रवाई की मांग की.

मेरठ के डीएम दीपक मीणा ने कहा, “डीजे लगे वाहन के 11केवी बिजली की चपेट में आने से पांच कांवड़ियों की मौत हो गई है और पांच अन्य घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है.”

डीएम मीणा ने बताया, “डॉक्टरों और अधिकारियों की एक टीम मौके पर भेजी गई है और पीड़ितों को हर तरह की मदद उपलब्ध कराई जा रही है. आगे की जांच जारी है.”

इससे पहले, वसंत विहार फ्लाईओवर पर टैक्सी की टक्कर से 38 साल का एक कांवड़िया घायल हो गया, पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी है. पुलिस ने कहा कि आरोपी ड्राइवर की पहचान दलीप कुमार (57) के रूप में हुई है, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया है.

15 जुलाई को 12:38 सुबह, वसंत विहार से महिपालपुर फ्लाईओवर पर एक कांवड़िये के घायल होने की पीसीआर कॉल दिल्ली कैंट पुलिस स्टेशन को मिली थी. पुलिस ने बताया कि कॉल आने पर, अतिरिक्त डीसीपी-एल, एसीपी और दिल्ली कैंट के एसएचओ/पीएस स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचे थे.

पुलिस के मुताबिक, सिर में हल्की चोट आने पर घायल को एम्स दिल्ली में भर्ती कराया गया. घायल शख्स, जिसका नाम धर्मेंद्र है, हरियाणा के मेवात का रहने वाला है, जिसे एम्स के ट्रॉमा में इलाज के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई.

जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में पत्थर गरने से महिला तीर्थयात्री की मौत

वहीं, अमरनाथ यात्रा पर निकली 53 साल की महिला की जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग में शनिवार को प्राकृतिक तौर से पत्थर गिरने की चपेट में आने से मौत हो गई, पुलिस ने यह जानकारी दी है.

उन्होंने बताया कि महिला को बचाने की कोशिश करने वाले जम्मू-कश्मीर पुलिस की माउंटेन रेस्क्यू टीम के दो अन्य सदस्य भी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. अधिकारियों के मुताबिक मृतक की पहचान उर्मिलाबेन (53) के रूप में हुई है.


यह भी पढ़ें: बहु-विवाह व्यवस्था रोकने के लिए यूनिफॉर्म सिविल कोड की जरूरत नहीं, DMK की बात सुने सरकार


 

share & View comments