नयी दिल्ली, आठ जुलाई (भाषा) भारतीय बैडमिंटन संघ (बीएआई) ने अगले साल पेरिस ओलंपिक से पहले भारतीय युगल टीम के लिए विदेशी कोच की नियुक्ति के लिए शनिवार को आवेदन आमंत्रित किये।
विदेशी कोच को गुवाहाटी के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में नियुक्त किया जायेगा।
बीएआई ने एक बयान में कहा, ‘‘भारतीय बैडमिंटन संघ ओलंपिक और बड़े अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट में शानदार नतीजे लाने के लिए भारतीय बैडमिंटन टीम की तैयारी के लिए एक अनुभवी बैडमिंटन विदेशी कोच (युगल) की तलाश कर रहा है। ’’
बीएआई संयुक्त सचिव उमर राशिद ने पीटीआई से कहा, ‘‘हम गुवाहाटी के लिए कोच नियुक्त करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि वह वहीं पर युवा खिलाड़ियों को ट्रेनिंग दें। सीनियर खिलाड़ी भी उनकी सेवायें ले सकते हैं। ’’
भाषा नमिता आनन्द
आनन्द
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
