scorecardresearch
Wednesday, 3 December, 2025
होमखेलगंडास डेनमार्क में कट में जगह बनाने से चूके

गंडास डेनमार्क में कट में जगह बनाने से चूके

Text Size:

फोर्सो (डेनमार्क) आठ जुलाई (भाषा) भारतीय खिलाड़ी मनु गंडास लगातार दूसरे दौर में दो ओवर 72 का कार्ड खेलने के बाद डीपी वर्ल्ड टूर के ‘मेड इन हिम्मरलैंड’ गोल्फ टूर्नामेंट के कट में जगह बनाने से चूक गये।

डीपी वर्ल्ड टूर पर इस सत्र में 15 टूर्नामेंटों में भाग ले चुके गंडास 10वी बार कट में जगह बनाने से चूके। उन्हें पिछले सत्र में पीजीटीआई (भारतीय पेशेवर गोल्फ टूर) की तालिका में शीर्ष स्थान हासिल करने के बाद डीपी वर्ल्ड टूर में खेलने टिकट मिला था।

गंडास ने चार बोगी और दो बर्डी की। वह कुल चार ओवर 144 के स्कोर के साथ संयुक्त रूप से 91वें स्थान पर रहे।

भाषा आनन्द पंत

पंत

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments