scorecardresearch
Saturday, 17 January, 2026
होमखेलरेयान को एशियाई अंडर-21 स्नूकर में कांस्य पदक

रेयान को एशियाई अंडर-21 स्नूकर में कांस्य पदक

Text Size:

मुंबई, 22 जून (भाषा) भारतीय क्यू खिलाड़ी रेयान राज्मी को ईरान के तेहरान में एशियाई अंडर-21 स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में ईरान के मिलाद पोराली दारेची के खिलाफ 3-4 की शिकस्त के साथ कांस्य पदक से संतोष करना पड़ा।

मुंबई के 21 साल के रेयान ग्रुप डी में शीर्ष पर रहे और नॉकआउट चरण में शीर्ष रैंकिंग वाले खिलाड़ी रहे।

बुधवार को हालांकि दारेची ने सेमीफाइनल में उन्हें 23-86, 80-50, 71-11, 1-81, 24-59, 47-33 और 70-32 से हरा दिया।

फाइनल में पाकिस्तान के अहसान रमजान ने दारेची को 48-46, 70-5, 61-6, 62-29, 30-71, 55-67 और 101-27 से हराकर खिताब जीता।

भाषा सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments