scorecardresearch
Thursday, 15 January, 2026
होमखेलआस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर डब्ल्यूटीसी खिताब जीता

आस्ट्रेलिया ने भारत को 209 रन से हराकर डब्ल्यूटीसी खिताब जीता

Text Size:

लंदन, 11 जून ( भाषा ) आस्ट्रेलिया ने भारत को दूसरी पारी में 234 रन पर समेटकर पहली बार विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप खिताब जीत लिया ।

जीत के लिये 444 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने तीन विकेट पर 164 रन से आगे खेलना शुरू किया लेकिन विराट कोहली (49), रविंद्र जडेजा (0) और अजिंक्य रहाणे (43) टीम को जीत तक नहीं ले जा सके ।

स्काट बोलैंड ने एक ही ओवर में कोहली और जडेजा को आउट करके मैच को एकतरफा कर दिया । इसके साथ ही आईसीसी खिताब के लिये एक दशक से चला आ रहा भारत का इंतजार और लंबा हो गया ।

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments