नई दिल्लीः केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के लिए सवालों का एक विस्तृत सेट तैयार किया है. गिरफ्तारी की आशंका के बीच आबकारी नीति मामले में पूछताछ के लिए जांचकर्ताओं के समक्ष उनके (सिसोदिया) रविवार को पेश होने की संभावना है.
सिसोदिया ने सीबीआई दफ्तर जाने से पहले ट्वीट कर कहा कि कुछ महीने जेल में रहना पड़े परवाह नहीं है.
उन्होंने ट्वीट कर कहा, ‘‘आज फिर CBI जा रहा हूं, सारी जांच में पूरा सहयोग करूंगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ों देशवासियो का आशीर्वाद साथ है कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फांसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है.’’
आज फिर CBI जा रहा हूँ, सारी जाँच में पूरा सहयोग करूँगा. लाखों बच्चो का प्यार व करोड़ो देशवासियो का आशीर्वाद साथ है
कुछ महीने जेल में भी रहना पड़े तो परवाह नहीं. भगत सिंह के अनुयायी हैं, देश के लिए भगत सिंह फाँसी पर चढ़ गए थे. ऐसे झूठे आरोपों की वजह से जेल जाना तो छोटी सी चीज़ है— Manish Sisodia (@msisodia) February 26, 2023
वहीं, दिल्ली के उपमुख्यमंत्री ने शनिवार को कहा था कि वह जांच में पूरा सहयोग करेंगे. पार्टी ने जोर देकर कहा कि यह एक ‘‘कट्टर ईमानदार’’ पार्टी है.
बता दें कि दिल्ली सरकार के मंत्री सिसोदिया के पास वित्त विभाग भी है. उन्हें मूल रूप से पिछले रविवार को तलब किया गया था, लेकिन बजट संबंधी तैयारियों का हवाला देते हुए उन्होंने पूछताछ टालने का अनुरोध किया था. इसके बाद सीबीआई ने उनसे 26 फरवरी को पेश होने को कहा था.
सिसोदिया ने यह अंदेशा जताया है कि जांच एजेंसियां उन्हें गिरफ्तार कर सकती हैं.
उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘वे (केंद्र) बदला लेने के लिए सीबीआई का इस्तेमाल कर रहे हैं और मुझे यकीन है कि वे मुझे गिरफ्तार करवाकर ऐसा करेंगे.’’
आप विधायक आतिशी ने शनिवार को पत्रकारों से कहा, ‘‘मनीष सिसोदिया सीबीआई जांच के लिए जाएंगे और उनका पूरा सहयोग करेंगे. पिछले आठ से 10 साल में आम आदमी पार्टी के नेताओं के खिलाफ लगभग 150 से 200 मामले दर्ज किए गए हैं. लेकिन वे (केंद्र) हमारे नेताओं के खिलाफ एक पैसा का भी भ्रष्टाचार साबित नहीं कर पाए हैं. ऐसा इसलिए क्योंकि आप एक कट्टर ईमानदार पार्टी है.’’
आम आदमी पार्टी (आप) के नेता सिसोदिया से इससे पहले पिछले साल 17 अक्टूबर को पूछताछ की गई थी, जिसके एक महीने पहले जांच एजेंसी ने सात लोगों के खिलाफ आरोपपत्र दाखिल किया था.
सीबीआई सिसोदिया से आबकारी नीति के विभिन्न पहलुओं, शराब कारोबारियों के साथ उनके कथित संबंधों और गवाहों के बयानों में किये गये दावों के बारे में पूछताछ करेगी.
अधिकारियों ने बताया कि सिसोदिया के करीबी सहयोगी दिनेश अरोड़ा के इकबालिया बयानों और ‘साउथ लॉबी’ के कथित सदस्यों से पूछताछ से हासिल हुई सूचना के आधार पर सीबीआई ने आप नेता के लिए एक विस्तृत प्रश्नावली तैयार की है.
‘साउथ लॉबी’ राजनेताओं और शराब कारोबारियों की एक मंडली है, जिन्होंने आबकारी नीति कथित तौर पर अपने पक्ष में कर ली थी.
यह आरोप है कि शराब कारोबारियों को लाइसेंस प्रदान करने की दिल्ली सरकार की नीति कुछ खास ‘डीलर’ के पक्ष में थी, जिन्होंने कथित तौर पर इसके लिए रिश्वत दी थी. हालांकि, आप ने इन आरोपों को खंडन किया है.
यह भी पढ़ेंः ज्यादा काम करने को मजबूर डॉक्टर, तनाव में छात्र: हर साल NEET में देरी की क्या कीमत चुकानी पड़ रही है