नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के नेशनल सिलेक्शन कमिटी के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने अपना इस्तीफा दे दिया. बोर्ड के कोषाध्यक्ष आशीष शेलार ने शुक्रवार को यह जानकारी दी.
उन्होंने बीसीसीआई सचिव जय शाह को अपना इस्तीफा भेजा, जिसे स्वीकार कर लिया गया.
बता दें कि चेतन शर्मा ने मंगलवार को एक टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में विराट कोहली और सौरव गांगुली के बीच झगडे़ से लेकर, खिलाड़ियों के इंजेक्शन लेने सहित, ऐसे कई बड़े खुलासे किये थे. जिसके बाद उनके इस इस्तीफे की खबर आई है.
शर्मा ने आरोप लगाया था कि भारतीय पुरुषों की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के खिलाड़ी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में अपनी वापसी को मज़बूत करने के लिए इंजेक्शन का उपयोग करते हैं और इंजेक्शन लगाने के लिए अक्सर डॉक्टरों को बुलाते हैं.
चेतन शर्मा ने यह भी आरोप लगाया कि कोहली और बीसीसीआई के पूर्व अध्यक्ष सौरव गांगुली के बीच कुछ बातों को लेकर लड़ाई भी होती रहती थी.
टीवी चैनल के स्टिंग ऑपरेशन में शर्मा ने दावा किया था कि गांगुली और कोहली के बीच कथित तनावपूर्ण संबंधों का मुख्य कारण दोनों का ‘अहंकार’ है.
यह भी पढ़ें: ज्यादा काम करने को मजबूर डॉक्टर, तनाव में छात्र: हर साल NEET में देरी की क्या कीमत चुकानी पड़ रही है