scorecardresearch
Friday, 30 January, 2026
होमदेशअर्थजगतबीएमसी का बजटीय अनुमान पहली बार 50,000 करोड़ रुपये के पार

बीएमसी का बजटीय अनुमान पहली बार 50,000 करोड़ रुपये के पार

Text Size:

मुंबई, चार फरवरी (भाषा) बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के आयुक्त और प्रशासक आई एस चहल ने शनिवार को कहा कि वित्त वर्ष 2023-24 के लिए निकाय का बजटीय अनुमान 50,000 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर गया है।

उन्होंने कहा कि बजट में पूंजीगत व्यय 50 प्रतिशत से अधिक है। ये दोनों आंकड़े देश के सबसे धनी नगर निकाय के इतिहास में सर्वाधिक हैं।

बीएमसी ने 2023-24 के लिए 52,619.07 करोड़ रुपये का बजट पेश किया है।

चहल ने कहा कि बजट में स्वास्थ्य, शिक्षा, पर्यावरण और पारदर्शिता पर जोर दिया गया है और इसमें बुनियादी ढांचे को भी महत्व दिया गया है।

उन्होंने कहा, ”बीएमसी के इतिहास में यह पहली बार है कि बजट अनुमान 50,000 करोड़ रुपये के स्तर को पार कर गया है। यह भी पहली बार है कि पूंजीगत व्यय 50 प्रतिशत से अधिक है।”

भाषा पाण्डेय रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments