scorecardresearch
Wednesday, 3 September, 2025
होमखेलदक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये भारतीय जूनियर महिला टीम का ऐलान

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये भारतीय जूनियर महिला टीम का ऐलान

Text Size:

बेंगलुरू, 31 जनवरी ( भाषा ) हॉकी इंडिया ने मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिये भारतीय जूनियर महिला टीम का ऐलान किया जिसमें प्रीति को कप्तान बनाया गया है ।

रूतुजा दादासो पिसल उपकप्तान होंगी ।

भारतीय टीम 17 से 25 फरवरी के बीच दक्षिण अफ्रीका जूनियर महिला टीम और ए टीम के खिलाफ मैच खेलेगी ।

भारतीय फॉरवर्ड पंक्ति में दीपिका सोरेंग, दीपिका, सुनेलिता टोप्पो, मदुगुला भवानी, अन्नु और तरणप्रीत कौर हैं । वहीं मिडफील्ड में ज्योति छत्री, मंजू चौरसिया, हिना बानू, निकिता टोप्पो, रितिका सिंह, साक्षी राणा और रूतुजा दादासो पिसल होंगी ।

डिफेंस का जिम्मा ज्योति सिंह, नीलम, महिमा टेटे और ममिता ओरम पर होगा ।

इनके अलावा अदिति माहेश्वरी, अंजलि बारवा, एडुला ज्योति और भूमिक्षा साहू रिजर्व खिलाड़ी होंगी ।

भारतीय महिला हॉकी टीम की मुख्य कोच यानेके शॉपमैन ने कहा ,‘‘ यह दौरा अपने युवा खिलाड़ियों को आजमाने और उन्हें सही एक्सपोजर देने का सुनहरा मौका है ।’’

भाषा मोना आनन्द

आनन्द

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments