scorecardresearch
Thursday, 19 December, 2024
होमदेशअर्थजगत‘धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंका नहीं जा सकता’- हिंडनबर्ग का अडाणी ग्रुप पर हमला

‘धोखाधड़ी को राष्ट्रवाद से ढंका नहीं जा सकता’- हिंडनबर्ग का अडाणी ग्रुप पर हमला

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे, जिसके बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिन में भारी गिरावट आई है. अडाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पेज के ‘स्पष्टीकरण’ जारी किया है.

Text Size:

नई दिल्ली: हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप के आरोपों को खारिज कर दिया है कि ग्रुप के खिलाफ उसकी रिपोर्ट भारत पर हमला थी. अमेरिकी शॉर्ट सेलिंग यूनिट ने सोमवार को कहा कि धोखाधड़ी को ‘राष्ट्रवाद’ या ‘कुछ बढ़ा-चढ़ाकर प्रतिक्रिया’ देकर इसे ढंका नहीं जा सकता.

हिंडनबर्ग रिसर्च ने अडाणी ग्रुप पर धोखाधड़ी के आरोप लगाए थे, जिसके बाद ग्रुप की कंपनियों के शेयरों में पिछले कुछ दिन में भारी गिरावट आई है. अडाणी ग्रुप ने हिंडनबर्ग रिसर्च के आरोपों के जवाब में रविवार को 413 पेज के ‘स्पष्टीकरण’ जारी किया है.

अडाणी ग्रुप की प्रतिक्रिया पर हिंडनबर्ग रिसर्च ने सोमवार को कहा कि भारत एक जीवंत लोकतंत्र और उभरती महाशक्ति है. अडाणी ग्रुप ‘व्यवस्थित लूट’ से भारत के भविष्य को रोक रहा है.

हिंडनबर्ग रिसर्च अपनी रिपोर्ट पर कायम है. इस रिपोर्ट में कहा गया था कि दो साल की जांच में पता चला है कि अडाणी ग्रुप दशकों से शेयरों में गड़बड़ी और लेखे-जोखे की हेराफेरी में शामिल रहा है.

हिंडनबर्ग रिसर्च ने कहा कि एशिया के सबसे अमीर व्यक्ति गौतम अडाणी के ग्रुप ने अपनी प्रतिक्रिया की शुरुआत इस दावे के साथ की कि हम ‘मैडॉफ ऑफ मैनहटन’ हैं. बर्नाड लॉरेंस मैडॉफ को पोंजी घोटाले में 2008 में गिरफ्तार कर 150 साल की सजा सुनाई गई थी.

अडाणी ने यह भी दावा किया कि हमने लागू प्रतिभूति और विदेशी विनिमय नियमों का उल्लंघन किया है.

अडाणी ग्रुप ने रविवार शाम को इन आरोपों के जवाब में कहा था कि यह हिंडनबर्ग द्वारा भारत पर सोच-समझकर किया गया हमला है. ग्रुप ने कहा था कि ये आरोप और कुछ नहीं सिर्फ ‘झूठ’ हैं.

अडाणी ग्रुप ने कहा था कि यह रिपोर्ट एक कृत्रिम बाजार बनाने की कोशिश है जिससे शेयरों के दाम नीचे लाकर अमेरिका की कंपनियों को वित्तीय लाभ पहुंचाया जा सके. ग्रुप ने यह भी कहा था कि यह रिपोर्ट गलत तथ्यों पर आधारित निहित मंशा से जारी की गई है.

ग्रुप ने कहा था, ‘यह केवल किसी विशिष्ट कंपनी पर एक अवांछित हमला नहीं है, बल्कि भारत, भारतीय संस्थाओं की स्वतंत्रता, अखंडता और गुणवत्ता, तथा भारत की विकास गाथा और महत्वाकांक्षाओं पर एक सुनियोजित हमला है.’

हिंडनबर्ग रिसर्च ने इसपर अपनी प्रतिक्रिया में कहा कि धोखाधड़ी, धोखाधड़ी ही होती है चाहे इसे दुनिया के सबसे अमीर आदमी ने अंजाम क्यों न दिया हो.

हिंडनबर्ग ने कहा कि हमने अडाणी ग्रुप से 88 विशेष सवाल किए थे जिनमें से ग्रुप 62 का सही तरीके से जवाब देने में विफल रहा. शॉर्ट सेलिंग में विशेषज्ञता रखने वाली न्यूयॉर्क की एक छोटी सी कंपनी की रिपोर्ट के बाद सिर्फ दो कारोबारी सत्रों में अडाणी ग्रुप की कंपनियों का बाजार मूल्यांकन 50 अरब डॉलर से अधिक घट गया है.

अडाणी को खुद 20 अरब डॉलर का घाटा हुआ है. इस रिपोर्ट के बाद अडाणी की संपदा में करीब 20 प्रतिशत की कमी आई है.


यह भी पढ़ें: अडाणी ग्रुप के भारी-भरकम ऋण के बावजूद, भारतीय बैंकों के लिए तुलनात्मक रूप से कम है जोखिम


share & View comments