scorecardresearch
Wednesday, 14 January, 2026
होमदेशअर्थजगतएडीबी जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल के उन्नयन के लिए 13.1 करोड़ डॉलर का ऋण देगा

एडीबी जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल के उन्नयन के लिए 13.1 करोड़ डॉलर का ऋण देगा

Text Size:

नयी दिल्ली, 23 जनवरी (भाषा) एशियाई विकास बैंक (एडीबी) और न्हावा शेवा फ्रीपोर्ट टर्मिनल प्राइवेट लिमिटेड (एनएसएफटीपीएल) ने 13.1 करोड़ डॉलर (लगभग 1,066 रुपये) के ऋण समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह ऋण नवी मुंबई के जवाहरलाल नेहरू पोर्ट कंटेनर टर्मिनल का उन्नयन करने के लिए, उसे कुशल, पारदर्शी और अत्याधुनिक लॉजिस्टिक बुनियादी ढांचे के माध्यम से भारत में अंतरराष्ट्रीय व्यापार को बढ़ाने के लिए लगाया जायेगा।

एनएसएफटीपीएल एक विशेष उद्देशीय कोष है, जिसका संयुक्त स्वामित्व जे एम बक्शी पोर्ट्स और लॉजिस्टिक्स लिमिटेड (जेएमबीपीएल) और सीएमए टर्मिनल के पास है।

मनीला स्थित एडीबी ने बयान में कहा कि वित्तपोषण पैकेज में एडीबी के सामान्य पूंजी संसाधनों से 6.14 करोड़ डॉलर और एडीबी द्वारा प्रशासित एशिया के अग्रणी निजी बुनियादी ढांचा कोष (एलईएपी) से 6.96 करोड़ डॉलर शामिल हैं।

इसमें कहा गया है, ‘‘धन का उपयोग मौजूदा बर्थ और यार्ड उन्नयन करने और अतिरिक्त ऊर्जा कुशल उपकरण जैसे इलेक्ट्रिक क्वे क्रेन स्थापित करने के लिए किया जाएगा।’’

भाषा राजेश राजेश अजय

अजय

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments