मुंबई, 12 जनवरी (भाषा) निजी क्षेत्र की सबसे बड़ी एकीकृत कंपनी ऑलकार्गो ने 1.2 करोड़ यूरो में अपनी यूरोपीय प्रतिद्वंद्वी फेयर ट्रेड की 75 प्रतिशत हिस्से का अधिग्रहण किया है। इसके हिसाब से जर्मनी की कंपनी का मूल्यांकन 1.6 करोड़ यूरो बैठता है।
कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह अधिग्रहण उसकी यूरोपीय अनुषंगी ऑलकार्गो बेल्जियम के माध्यम से किया जा रहा है। यह कंपनी ईसीयू वर्ल्डवाइड के तौर पर कार्यरत है।
कंपनी ने कहा कि कंपनी के मौजूदा मालिक के पास शेष 25 प्रतिशत हिस्सेदारी रहेगी। जर्मनी के प्रतिस्पर्धा प्राधिकरण ने सौदे को मंजूरी दे दी है।
कंपनी के एक सूत्र ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ऑलकार्गो ने इस सौदे के लिए 1.2 करोड़ यूरो दिए हैं।
भाषा अनुराग अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.
