scorecardresearch
Monday, 24 November, 2025
होमदेशहापुड़ में बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव कार्य जारी

हापुड़ में बोरवेल में गिरा बच्चा, बचाव कार्य जारी

Text Size:

हापुड़ (उप्र), 10 जनवरी (भाषा) हापुड़ शहर के कोटला सादात मोहल्ले में मंगलवार दोपहर चार साल का बच्चा खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया। राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ) की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव कार्य शुरू किया है। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।

जिलाधिकारी मेधा रूपम ने बताया कि हापुड़ थाना क्षेत्र के कोटला सादात मोहल्ले में मोहसिन नामक व्यक्ति का चार साल का बेटा माविया दोपहर करीब 12 बजे खेलते-खेलते एक खुले बोरवेल में गिर गया। इसका पता लगने पर परिजनों ने पुलिस को सूचना दी।

उन्होंने बताया कि पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और एनडीआरएफ की टीम ने बचाव कार्य शुरू किया।

रूपम ने बताया कि बोरवेल में बच्चे को ऑक्सीजन दी जा रही है। जल्द ही उसे सुरक्षित निकाल लिया जायेगा।

भाषा सं सलीम सुरभि

सुरभि

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments