scorecardresearch
Thursday, 20 November, 2025
होमदेशगोवा हवाई अड्डे का नाम मनोहर पर्रिकर पर रखे जाने को मंत्रिमंडल ने दी कार्योत्तर मंजूरी

गोवा हवाई अड्डे का नाम मनोहर पर्रिकर पर रखे जाने को मंत्रिमंडल ने दी कार्योत्तर मंजूरी

Text Size:

नयी दिल्ली, चार जनवरी (भाषा) केंद्रीय मंत्रिमंडल ने पूर्व रक्षा मंत्री एवं गोवा के चार बार मुख्यमंत्री रहे दिवंगत मनोहर पर्रिकर की स्मृति में मोपा स्थित ग्रीनफील्ड अंतरराष्ट्रीय का नामकरण ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा- मोपा’ करने को बुधवार को कार्योत्तर मंजूरी प्रदान कर दी।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई केंद्रीय मंत्रिमंडल की बैठक में इस आशय के प्रस्ताव को मंजूरी दी गई ।

सरकारी बयान के अनुसार, गोवा राज्य के लोगों की आकांक्षाओं के अनुरूप राज्य के मुख्यमंत्री ने गोवा के मोपा स्थित ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण ‘मनोहर इंटरनेशनल एयरपोर्ट – मोपा’ के रूप में करने के प्रदेश सरकार के मंत्रिमंडल के सर्वसम्मत निर्णय की जानकारी दी थी।

इसमें कहा गया है कि पर्रिकर को श्रद्धांजलि के रूप में गोवा के ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल एयरपोर्ट का नामकरण ‘मनोहर अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा- मोपा, गोवा’ करने को कार्योत्तर मंजूरी दे दी है।

गोवा स्थित इस ग्रीनफील्ड हवाई अड्डे का उद्घाटन प्रधानमंत्री द्वारा दिसंबर, 2022 में किया गया था।

बयान के अनुसार, आधुनिक गोवा के निर्माण में पूर्व मुख्यमंत्री और भारत सरकार के पूर्व रक्षा मंत्री दिवंगत डॉ. मनोहर पर्रिकर के योगदान की स्मृति में इस हवाई अड्डे का नामकरण उनके नाम पर किया गया है।

भाषा दीपक दीपक माधव

माधव

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments