दिप्रिंट के संपादकों द्वारा चुने गये दिन के सबसे अच्छे कॉर्टून
आलोक ट्विटर पर प्रियंका की राजनीतिक पारी शुरू करने पर कांग्रेस द्वारा वंशवाद की राजनीति को बढ़ावा देने का चित्रण करते हुए.
कीर्तिश भट्ट बीबीसी (हिंदी) में व्यंग करते हैं कि किस तरह प्रियंका गांधी के राजनीति शुरू होने पर एक भाजपा नेता ने ‘घरेलू मामला’ कह कर कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया.
नाला पोनप्पा ने ट्विटर पर प्रियंका गांधी के राजनीति में कदम रखने से कांग्रेस द्वारा वंशवाद की परंपरा को बढ़ाए जाने पर निशाना साधा.
आंध प्रदेश में कांग्रेस द्वारा अकेले चुनाव लड़ने की घोषणा करने पर साजिथ कुमार ने डेक्कन हेराल्ड में राहुल गांधी के हवा हवाई सपनों पर व्यंग किया है.
संदीप अध्वर्यु ने भारत में बढ़ रही असमानता के मद्देनजर नेताओं पर व्यंग किया है.
एक रिपोर्ट में यह आया है कि ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ योजना की 56 फीसदी राशि उसके प्रचार में खर्च हुई है. सतीश आचार्य ने इस पर व्यंग किया है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस योजना ने केवल उपदेश दिया. ये अपने मुकाम तक नहीं पहुंच सकी.
सुहैल नकबंदी ने आईएएस अधिकारी से कार्यकर्ता बने शाह फजल के ‘क्लीन पॉलिटिक्स’ अभियान के लिए चंदा इकठ्ठा करने पर व्यंग किया है.
(इस खबर को अंग्रेजी में पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें)