नयी दिल्ली, नौ नवंबर (भाषा) नेशनल एल्युमीनियम कंपनी लिमिटेड (नालको) का 30 सितंबर को समाप्त दूसरी तिमाही का एकीकृत मुनाफा 83.2 प्रतिशत घटकर 125.43 करोड़ रुपये पर आ गया।
कंपनी ने बुधवार को शेयर बाजारों को यह जानकारी दी और कहा कि अधिक खर्च और कम आय से उसका मुनाफा घटा है।
नालको ने पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में 747.80 करोड़ रुपये का एकीकृत लाभ कमाया था।
आलोच्य अवधि में कंपनी की एकीकृत आय घटकर 3,558.83 करोड़ रुपये रह गई, जो एक साल पहले की इसी अवधि में 3,634.59 करोड़ रुपये थी।
हालांकि, इस दौरान कंपनी का एकीकृत खर्च बढ़कर 3,312.95 करोड़ रुपये हो गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 2,618.52 करोड़ रुपये था।
भाषा रिया अजय
अजय
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.