scorecardresearch
Saturday, 20 December, 2025
होमदेशअर्थजगतअंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन ने कॉरपोरेट परामर्श समूह शुरू किया

अंतरराष्ट्रीय सौर गठबंधन ने कॉरपोरेट परामर्श समूह शुरू किया

Text Size:

पिट्सबर्ग, 23 सितंबर (भाषा) अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन (आईएसए) ने क्षेत्र के विशेषज्ञ प्रणव आर मेहता की अध्यक्षता में कॉरपोरेट परामर्श समूह शुरू किया है।

आईएसए किफायती और पर्यावरण अनुकूल सौर ऊर्जा को बढ़ावा देने के लिए 121 देशों का एक संयुक्त संघ है।

स्वच्छ ऊर्जा मंत्रिस्तरीय की बैठक के इतर घोषणा करते हुए आईएसए ने बृहस्पतिवार को कहा कि समूह कॉरपोरेट और सौर उद्योग क्षेत्र को एक साथ लाएगा।

अंतर्राष्ट्रीय सौर गठबंधन के महानिदेशक अजय माथुर ने कहा कि परामर्श समूह का नेतृत्व सौर उद्योग के एक भारतीय कॉरपोरेट क्षेत्र के दिग्गज मेहता करेंगे।

मेहता भारतीय राष्ट्रीय सौर ऊर्जा संघ के संस्थापक एवं चेयरमैन और ग्लोबल सोलर काउंसिल के निदेशक हैं।

मेहता ने कहा, ‘मैं उत्साहित हूं कि कॉरपोरेट क्षेत्र के अनुभव और उद्यमशीलता की भावना इन सभी देशों में ऊर्जा बदलाव और सौर ऊर्जा विकास में तेजी लाने में मदद करेगी।’

भाषा जतिन रमण

रमण

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments