scorecardresearch
Monday, 23 December, 2024
होमराजनीतिपंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के BJP में शामिल होने पर ‘AAP’ ने की निंदा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह के BJP में शामिल होने पर ‘AAP’ ने की निंदा

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए.

Text Size:

नई दिल्ली: पंजाब में सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी (आप) ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में शामिल होने के लिए पूर्व मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह की निंदा की और उन पर ‘दशकों से अपने राजनीतिक करियर के लिए पंजाब के हितों को नुकसान पहुंचाने’ का आरोप लगाया.

‘आप’ की राज्य इकाई के मुख्य प्रवक्ता मलविंदर सिंह कांग ने कहा, ‘यह कैप्टन (अमरिंदर सिंह) के लिए एक शर्मनाक स्थिति है क्योंकि भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष या केंद्रीय मंत्री अमित शाह सहित भाजपा के वरिष्ठ नेता औपचारिक रूप से उनके पार्टी में शामिल होने के वक्त उनके साथ मौजूद नहीं थे.’

पंजाब के पूर्व मुख्यमंत्री एवं पंजाब लोक कांग्रेस (पीएलसी) के प्रमुख कैप्टन अमरिंदर सिंह अपने समर्थकों के साथ सोमवार को भाजपा में शामिल हो गए.

केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर और किरेन रीजीजू, भाजपा की पंजाब इकाई के अध्यक्ष अश्विनी शर्मा सहित पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेताओं की मौजूदगी में सिंह ने दिल्ली में पार्टी मुख्यालय में केंद्र में सत्तारूढ़ दल का दामन थामा.

कांग ने कहा, ‘इसने कैप्टन का असली चेहरा उजागर कर दिया है कि वह हमेशा सत्ता की राजनीति के लिए पंजाब के हितों के खिलाफ काम करते रहे हैं.’


यह भी पढ़ें: BJP में शामिल होने के बाद अमरिंदर सिंह ने कहा- कांग्रेस ने हथियार नहीं ख़रीदे, लेकिन आज राष्ट्र सुरक्षित है


share & View comments