नयी दिल्ली, 18 सितंबर (भाषा) फसलों के न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी), प्राकृतिक खेती और फसल विविधीकरण पर गठित समिति की दूसरी बैठक 27 सितंबर को हैदराबाद में होगी।
सरकार की तरफ से गठित इस समिति की पहली बैठक पूर्व कृषि सचिव संजय अग्रवाल की अध्यक्षता में 22 अगस्त को नयी दिल्ली में हुई थी। उस बैठक में विभिन्न विषयों पर विचार-विमर्श के लिए तीन आंतरिक उप-समूह बनाए गए थे।
इस समिति में अध्यक्ष समेत कुल 26 सदस्य हैं जबकि तीन सदस्यों के पद संयुक्त किसान मोर्चा के लिए सुरक्षित रखे गए हैं लेकिन इस संगठन ने अपने प्रतिनिधि नियुक्त नहीं किए हैं।
एमएसपी समिति के एक सदस्य ने कहा, ‘‘दूसरी बैठक 27 सितंबर को हैदराबाद में राष्ट्रीय कृषि विस्तार प्रबंधन संस्थान के परिसर में होगी।’’ समिति अपने लिए निर्दिष्ट मुद्दों पर चर्चा करेगी।
भाषा मानसी प्रेम
प्रेम
यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.