scorecardresearch
Thursday, 14 November, 2024
होमदेशअर्थजगतगैस के दाम बढ़ने से एमजीएल का पहली तिमाही में मुनाफा नौ फीसदी घटा

गैस के दाम बढ़ने से एमजीएल का पहली तिमाही में मुनाफा नौ फीसदी घटा

Text Size:

नयी दिल्ली, छह अगस्त (भाषा) मुंबई और अन्य शहरों में पाइप से रसोई गैस और सीएनजी की खुदरा बिक्री करने वाली महानगर गैस लिमिटेड (एमजीएल) का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में शुद्ध मुनाफा 9 फीसदी घट गया है। गैस की कीमत बढ़ने से उसके मुनाफे पर असर पड़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी गई सूचना में कहा कि अप्रैल-जून तिमाही में उसे 185.20 करोड़ रुपये का शुद्ध मुनाफा हुआ जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 204.08 करोड़ रुपये था।

आलोच्य तिमाही में एमजीएल का परिचालन से प्राप्त राजस्व दोगुने से भी अधिक होकर 1,613.19 करोड़ रुपये रहा है।

एमजीएल ने कहा कि गैस की कुल बिक्री करीब 44 फीसदी बढ़कर 31.375 करोड़ घनमीटर हो गई जिसमें सीएनजी की बिक्री 64 फीसदी बढ़ी है। उसकी कर, ब्याज, मूल्यह्रास और परिशोधन से पूर्व (एबिटा) आय छह फीसदी गिरकर 285.55 करोड़ रुपये रही है।

भाषा मानसी प्रेम

प्रेम

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments