नई दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बृहस्पतिवार को संसद पहुंचने पर ईडी की कार्रवाई को लेकर मोदी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा, ‘मैं मोदी से बिल्कुल भी नहीं डरता. वे और मोर्चाबंदी कर सकते हैं लेकिन सत्य की मोर्चाबंदी नहीं की जा सकती.’
मीडिया के लोगों ने सवाल किया कि आपके घर के बाहर बैरिकेडिंग हुई है तो राहुल गांधी ने कहा कि ‘और लगाएं, बैरिकेडिंग करें.’ दूसरे सवाल पर कि एआईसीसी मुख्यालय को भी बैरिकेड किया गया है तो उन्होंने कहा कि, ‘सच्चाई को बैरिकेड नहीं करा जा सकता.’
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने संसद पहुंचने के बाद कहा, ''मैं मोदी से बिल्कुल भी नहीं डरता। वे और मोर्चाबंदी कर सकते हैं लेकिन सत्य की मोर्चाबंदी नही की जा सकती है। pic.twitter.com/fQyxZ3xeVD
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 4, 2022
मीडिया के दूसरे सवाल पर कि पुलिस कह रही है कि बेरोजगारी पर धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते, केसी वेणुगोपाल को नोटिस आया है कि वह बेरोजगारी पर धरना-प्रदर्शन नहीं कर सकते. इस पर राहुल गांधी ने जवाब दिया कि वह क्यों नहीं प्रोटेस्ट कर सकते. उन्होंने कहा कि देखेंगे.
वहीं संसद जाने से पहले मीडिया से बात करते हुए राहुल ने एक वीडियो ट्वीट किया है, ‘सच्चाई को बैरिकेड नहीं किया जा सकता. कर लें जो करना है, मैं प्रधानमंत्री से नहीं डरता, मैं हमेशा देश हित में काम करता रहूंगा. सुन लो और समझ लो!’
वहीं ट्विटर पर जारी वीडियो में उन्होंने कहा कि, ‘हम इंटिमिडेट नहीं होंगे. हम नरेंद्र मोदी से नहीं डरते हैं. कर लें जो करना है. कुछ फर्क नहीं पड़ेगा.’
उन्होंने कहा, ‘जो मेरा काम है देश की रक्षा करना, लोकतंत्र की रक्षा करना, देश में जो हॉरमनी (सौहार्द) है उसको मेनटेन करना है और करता रहूंगा. ये कुछ भी कर लें.’
गौरतलब है कि इससे पहले ईडी ने नेशनल हेराल्ड मामले में राहुल गांधी से पूछताछ की थी और उसके बाद उनकी मां सोनिया गांधी से भी इसी मामले में लगातार पूछताछ, जिसको लेकर देशभर में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया.
वहीं पिछले तीन दिन से ईडी नेशनल हेराल्ड के कई कार्यालयों पर छापे मारे हैं. देश की राजधानी में बहादुर शाह जफर मार्ग पर स्थित नेशनल हेराल्ड के ऑफिस को प्रवर्तन निदेशालय ने बुधवार को सील कर दिया था. दूसरे दिन की जा रही कार्रवाई में नेशनल हेराल्ड हाउस में यंग इंडिया कंपनी के परिसर को सील किया गया है. इसके बाद से कांग्रेस मुख्यालय सहित राहुल गांधी और सोनिया गांधी के आवासों पर भी पुलिस बल को तैनात किया गया है.
यह भी पढ़ें: जुलाई में भारत का व्यापार घाटा 31 अरब डॉलर के उच्च स्तर पर पहुंचा, जल्द ही कम होने के आसार नहीं