scorecardresearch
Wednesday, 15 January, 2025
होमखेलचेन्नई के किशोर कुमार राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप में चमके

चेन्नई के किशोर कुमार राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप में चमके

Text Size:

महाबलीपुरम, एक अगस्त ( भाषा ) चेन्नई के किशोर कुमार ने महाब्स प्वाइंट ब्रेक चैलेंज राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप के पहले दिन शानदार प्रदर्शन किया ।

दो दिवसीय राष्ट्रीय सर्फिंग चैम्पियनशिप में 80 से अधिक खिलाड़ी सेमीफाइनल और फाइनल में जगह बनाने के लिये मुकाबला कर रहे हैं ।

क्वार्टर फाइनल हीट्स और अंडर बॉय वर्ग में सर्फिंग इंडियन ओपन विजेता किशोर कुमार ने 16 . 83 अंक हासिल किये । तायिन अरूण, कलापति एस, जीवनाथन , नवीन कुमार आर, किरणजीत कुमार, लोकेश एस , जीवन एस ने भी सेमीफाइनल में जगह बना ली ।

पुरूष ओपन में भी किशोर कुमार ने सर्वाधिक 17 . 33 इंक बनाये ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments