scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलफीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के सफल आयोजन के लिये अनुराग ठाकुर का पूरी मदद का वादा

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के सफल आयोजन के लिये अनुराग ठाकुर का पूरी मदद का वादा

Text Size:

नयी दिल्ली, 13 जुलाई ( भाषा ) अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ ने कहा है कि सरकार फीफा महिला अंडर 17 विश्व कप के सफल आयोजन के लिये हरसंभव मदद करेगी ।

खेलमंत्री अनुराग ठाकुर ने फीफा के टूर्नामेंट निदेशक जैमी यारजा को बुधवार को यहां हुई मुलाकात में यह आश्वासन दिया । एआईएफएफ के कार्यवाहक महासचिव सुनंदो धर भी इस मौके पर मौजूद थे।

सोलह टीमों का फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप भुवनेश्वर, मडगांव और नवी मुंबई में 11 से 30 अक्टूबर के बीच खेला जायेगा ।

धर ने एआईएफएफ द्वारा जारी विज्ञप्ति में कहा ,‘‘ मुलाकात सार्थक रही और श्री अनुराग ठाकुर ने हमें आश्वस्त किया कि भारत सरकार टूर्नामेंट को सफल बनाने के लिये हरसंभव मदद करेगी ।’’

यारजा यहां टूर्नामेंट की तैयारियों का जायजा लेने आये हैं ।

फीफा अंडर 17 महिला विश्व कप के टिकटों की बिक्री पांच अगस्त से शुरू होगी । ठाकुर को इस मौके पर मुख्य अतिथि के तौर पर बुलाया गया है । इस अवसर पर दिग्गज फुटबॉल खिलाड़ियों के बीच नुमाइशी मैच भी होगा ।

भाषा मोना सुधीर

सुधीर

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments