scorecardresearch
Monday, 7 October, 2024
होमखेलसफेद गेंद के क्रिकेट में स्विंग और सीम मिलना रोमांचक

सफेद गेंद के क्रिकेट में स्विंग और सीम मिलना रोमांचक

Text Size:

लंदन, 12 जुलाई ( भाषा ) भारत के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने इंग्लैंड के खिलाफ पहले वनडे में छह विकेट लेने के बाद कहा कि पहली गेंद से स्विंग मिलने से उनका काम आसान हो गया ।

सफेद गेंद के क्रिकेट में स्विंग मिलना आसान नहीं है लेकिन इंग्लैंड में तीनों टी20 के बाद वनडे में भी तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल रही है ।

बुमराह ने कहा ,‘‘ सफेद गेंद के क्रिकेट में स्विंग और सीम मिलना रोमांचक है क्योंकि आम तौर पर जैसी पिचें मिलती हैं, उन पर रक्षात्मक खेलना होता है ।’’

उन्होंने कहा ,‘‘ पहली गेंद पर ही मुझे स्विंग मिल रही थी और मैने उसे भुनाने की कोशिश की । जब गेंद से मदद मिल रही हो तो ज्यादा प्रयास नहीं करने पड़ते । विकेट सपाट होने पर असल परीक्षा होती है ।’’

इंग्लैंड को 110 रन पर समेटने के बाद भारत ने 18 . 4 ओवर में कोई विकेट गंवाये बिना लक्ष्य हासिल कर लिया ।

कप्तान रोहित शर्मा ने कहा ,‘‘ शिखर और मैं एक दूसरे को बखूबी समझते हैं । वह लंबे समय से वनडे क्रिकेट खेल रहा है और इन हालात में हमारे लिये अच्छा प्रदर्शन करता आया है ।’’

इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने कहा ,‘‘ भारतीय गेंदबाजों ने हालात को बखूबी भुनाया । उन्होंने पावरप्ले में बहुत अच्छी गेंदबाजी की । जसप्रीत ने खास तौर पर बहुत ही अच्छा प्रदर्शन किया ।’’

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments