scorecardresearch
Sunday, 6 October, 2024
होमखेलचौदह वर्ष की अनाहत सिंह राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय स्क्वाश टीम में

चौदह वर्ष की अनाहत सिंह राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय स्क्वाश टीम में

Text Size:

नयी दिल्ली, 12 जुलाई ( भाषा ) चौदह वर्ष की अनाहत सिंह को 28 जुलाई से होने वाले बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों के लिये भारतीय स्क्वाश टीम में चुना गया है ।

दिल्ली की अनाहत ने अंडर 15 स्तर पर बेहतरीन प्रदर्शन किया है । हाल ही में उसने जर्मनी में एक टूर्नामेंट जीता और जून में एशियाई अंडर 15 खिताब अपने नाम किया ।

वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह भी पहली बार राष्ट्रमंडल खेलों में भाग लेंगे जो पुरूष युगल टीम में हैं ।

पिछले 15 साल में भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे सौरव घोषाल, जोशना चिनप्पा और दीपिका पल्लीकल विभिन्न वर्गो में पदक के दावेदार होंगे ।

भारतीय टीम :

पुरूष एकल : सौरव घोषाल, रामित टंडन, अभय सिंह

महिला एकल : जोशना चिनप्पा, सुनयना कुरूविला, अनाहत सिंह

महिला युगल : दीपिका पल्लीकल , जोशना चिनप्पा

पुरूष युगल : रामित टंडन और हरिंदर पाल सिंह संधू , वेलावन सेंथिलकुमार और अभय सिंह

मिश्रित युगल : सौरव घोषाल और दीपिका पल्लीकल, रामित टंडन और जोशना चिनप्पा

टीम अधिकारी : क्रिस्टोफर वॉकर ( विदेशी कोच ) , साइरस पोंचा ( टीम मैनेजर ) और ग्रीम एवरार्ड ( फिजियो )

भाषा मोना

मोना

यह खबर ‘भाषा’ न्यूज़ एजेंसी से ‘ऑटो-फीड’ द्वारा ली गई है. इसके कंटेंट के लिए दिप्रिंट जिम्मेदार नहीं है.

share & View comments